scriptअफवाह नहीं परेशानी है, 10 का सिक्का नहीं ले रहा सरकारी पेट्रोल पंप | sting operation: rumours of banning 10 rupees Coins real effects on market | Patrika News

अफवाह नहीं परेशानी है, 10 का सिक्का नहीं ले रहा सरकारी पेट्रोल पंप

locationइंदौरPublished: Nov 18, 2016 06:45:00 pm

Submitted by:

Kamal Singh

गुरुवार शाम 6.20 बजे यह रिपोर्टर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और बाइक में सौ रुपए का पेट्रोल डालने को कहा और हकीकत सामने आ गई।

after indian currency ban 10 rupee coin not accept

after indian currency ban 10 rupee coin not accepted government petrol pump at indore


लखन शर्मा @ इंदौर. 10 रुपए के सिक्के बंद होने की अफवाह को सरकारी तंत्र भी सही मान आमजन को परेशान करने में लगा हुआ है और भारतीय मुद्रा न लेकर इसका अपमान किया जा रहा है। शहर का एक सरकारी पेट्रोल पंप ऐसा ही कर रहा है। वहां 10 के सिक्के को नकली बताकर लेने से मना किया जा रहा है।
15वीं बटालियन के सामने किला मैदान रोड स्थित पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन 15वी वाहिनी वि.स. बल द्वारा इंडियन ऑइल का पेट्रोल पंप संचालित किया जाता है। यहां आम लोगों से 10 के सिक्के नहीं लिए जाने की सूचना मिलने पर कल न्यूज़ टुडे की टीम ने स्टिंग किया। गुरुवार शाम 6.20 बजे यह रिपोर्टर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और बाइक में सौ रुपए का पेट्रोल डालने को कहा और हकीकत सामने आ गई।


यह भी पढ़ें- #Blackmoney बचाने में जुटे इंदौरी, लोगों ने रातों रात लिया चौंकाने वाला फैसला

देते रहे तर्कहीन जवाब
रिपोर्टर ने पंप पर मौजूद स्टाफ से 10 के सिक्के न लेने का कारण पूछा तो पहले तो उन्होंने कहा कि सिक्के नकली हैं, इसलिए हम नहीं लेंगे। जब उनसे पूछा कि इसमें से नकली कौन सा है, यह बता दीजिए और अगर यह नकली है तो इसकी पहचान क्या है। इस पर भी स्टाफ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और अलग-अलग तर्क देता रहा कि आपके पास सिक्के में 15 लाइन है, इसलिए नहीं चलेंगे। इनमें रूपए का निशान नहीं है, इसलिए नकली है।




रिपोर्टर से हुई बातचीत

यह भी पढ़ें-भक्तों में उलझे बैंक, दिसंबर में गिनेंगे ‘भगवान के नोट’

बोला पंप कर्मचारी : हम 10 के सिक्के नहीं लेंगे

रिपोर्टर : सौ रुपए का पेट्रोल डाल दीजिए।
कर्मचारी : आपके पास 500-1000 का नोट तो नहीं है?
रिपोर्टर : नहीं, मैं खुल्ले रुपए दूंगा।
रिपोर्टर : खुल्ले में 10 के सिक्के तो नहीं देंगे?
रिपोर्टर : हां, मैं 10 के सिक्के
ही दूंगा।
कर्मचारी : नहीं, हम दस के सिक्के नहीं लेंगे।
रिपोर्टर : क्यों नहीं लेंगे? ये सिक्के तो चल रहे हैं?
कर्मचारी : नहीं लेंगे, आप गाड़ी आगे बढ़ाओ।
रिपोर्टर : जवाब तो दो, क्यों नहीं लेंगे?
कर्मचारी : आप वहां जाकर बात कर लीजिए (पंप पर बने कैबिन की ओर इशारा करते हुए कर्मचारी ने कहा)

आरबीआई के अनुसार 15 लाइन वाला सिक्का भी असली

after indian currency ban 10 rupee coin not accept

10 रुपए के सिक्कों को लेकर सबसे ज्यादा भ्रामक बातें व अफवाह सिक्कों के ऊपर बनी लाइन को लेकर है। जो लोग सिक्के नहीं ले रहे हैं, वे यह तर्क दे रहे हैं कि जिस सिक्के पर रुपए का निशान नहीं है, जिस पर 15 लाइन हैं और जिस सिक्के पर भारत व इंडिया साथ में लिखा है, वह नकली है। ये महज अफवाह है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2008-09 के सर्कुलर में इन सिक्कों को असली बताया है। साथ ही सिक्कों पर 2011 से रुपए का निशान आना शुरू हुआ, इसलिए इसके पहले बने सिक्कों पर यह निशान नहीं है लेकिन वे सिक्के भी असली हैं। इसके अलावा जिन सिक्कों पर भारत और इंडिया साथ लिखा है, वे भी असली है। जिन सिक्कों को पूर्व में बाजार में लाया गया था, उनमें साथ में ही भारत-इंडिया लिखा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो