scriptअंग्रेजी कठिन लगने से परेशान छात्र ने की खुदकुशी | student suicide on railway track | Patrika News

अंग्रेजी कठिन लगने से परेशान छात्र ने की खुदकुशी

locationइंदौरPublished: May 14, 2019 07:51:00 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

रेलवे पटरी पर मिला था घायल, सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कर रहा था पढ़ाई
 
 

suicide

suicide

जूनी इंदौर थाने के समीप रेलवे पटरी पर घायल हालत में मिले छात्र की एमवाय हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद शहर पहुंचे पिता ने बेटे के तनाव में आकर खुदकुशी करने की बात कही। उनका कहना था अंग्रेजी क ठिन लगने से परेशान होकर बेटे ने यह कदम उठाया है।
एसआई कृष्णा राठौर के मुताबिक सौरभ पिता उज्ज्वल जानी निवासी पेटलावद, झाबुआ ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ था। कुछ देर चले उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पीएम कराने पहुंचे परिजन ने बेटे के तनाव में आकर यह कदम उठाने की बात कही है। पिता ने पुलिस को बताया, सौरभ भंवरकुआ स्थित कोचिंग में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर रहा था। टेस्ट के दौरान उसे कम नंबर मिले। इस वजह से वह तनाव में रहने लगा। हाल ही में बातचीत में उसने अंग्रेजी कठिन लगने की वजह से तनाव में होना बताया। पिता ने उसे अंग्रेजी की कोचिंग लगाने की बात कही थी। इसी वजह से बेटे ने तनाव में आकर यह कदम उठाया है। मृतक पिछले चार वर्ष से शहर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पेटलावद में उसके पिता, मां व छोटा भाई रहते है। गौरतलब है की रेलवे पटरी पर गंभीर रूप से घायल छात्र दिखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पैर कटने से छात्र गंभीर घायल हो गया था। उसकी सांसें चलती देख पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो