scriptसुप्रीम कोर्ट का आदेश, इस शहर की हुई बड़ी जीत, मिलेगी ये सौगात | Supreme Court order, this city will win big victory | Patrika News
इंदौर

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, इस शहर की हुई बड़ी जीत, मिलेगी ये सौगात

2012 में हाई कोर्ट ने फैसला दिया कि ये सडक़ शहर के लिए जरूरी है और इसे चौड़ा कर दिया जाए।

इंदौरFeb 22, 2019 / 09:40 am

हुसैन अली

supreme court

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, इस शहर की हुई बड़ी जीत, मिलेगी ये सौगात

इंदौर. साकेत पान कॉर्नर से लेकर रिंग रोड तक सडक़ चौड़ीकरण की राह आसान हो गई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने पूर्वी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सडक़ को लेकर फैसला सुनाते हुए चौड़ीकरण के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी। अब नगर निगम हाई कोर्ट के फैसले के आधार पर कार्रवाई कर सकता है। हाई कोर्ट ने करीब सात साल पहले सडक़ 40 फीट चौड़ी और छह महीने बाद ट्रैफिक का दबाव देखते हुए 80 फीट चौड़ी करने के निर्देश दिए थे।
एबी रोड (गिटार चौराहे) से लेकर रिंग रोड तक सीधी लिंक सडक़ है। इस पर लंबे समय से कानूनी खींचतान चल रही है। 2012 में हाई कोर्ट ने फैसला दिया कि ये सडक़ शहर के लिए जरूरी है और इसे चौड़ा कर दिया जाए।
फैसले को विष्णु कुमार भैया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिस पर गुरुवार को अंतिम सुनवाई के बाद अपील खारिज कर दी गई। अभिभाषक मनोज मुंशी के मुताबिक, अब नगर निगम हाई कोर्ट के आदेश के हिसाब से कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।
इन्हें मिलेगा सीधा फायदा
टेलीफोन नगर, सूरज नगर, कैलाशपुरी, चेतननगर, श्रीरामनगर, गजानंदनगर, मंगलमूर्तिनगर, गोयल विहार, पालीवाल नगर आदि कॉलोनियों को इस सडक़ के बनने के बाद सीधा रास्ता मिल जाएगा।

indore
80 फीट करने की जरूरत
सुप्रीम कोर्ट में नगर निगम ने शपथ पत्र पेश कर कहा कि निगम यहां मनीषपुरी (लोकसभा स्पीकर के घर के मोड़ तक) की सडक़ बना जा चुका है। आगे रास्ता नहीं होने के कारण इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है। यातायात के दबाव को देखते हुए सडक़ की चौड़ाई 80 फीट करने की सहमति दी थी।
आनंद बाजार-संविदनगर रोड
इससे रिंग रोड तक जाने वाले दोनों रास्तों पलासिया से आनंद बाजार होते हुए खजराना और पलासिया से पत्रकार चौराहा होते हुए बंगाली जाने वाला रास्ते का ट्रैफिक दबाव कम होगा।

पलासिया से खजराना
अभी पलासिया से खजराना होकर जाने वालों को तीन मोड़ से गुजरना होता है। साकेत पान कार्नर से आगे की सडक़ महज 60 फीट की है। जहां से रोजाना 50 हजार वाहन गुजरते हैं।
पलासिया से बंगाली चौराहा
पलासिया चौराहे से शेख हातिम चौराहा, पत्रकार चौराहा, संविदनगर होते हुए बंगाली चौराहे तक जाने वाली सडक़ पर 3 बड़े और 2 हल्के मोड़ हैं। यहां से भी 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।

Home / Indore / सुप्रीम कोर्ट का आदेश, इस शहर की हुई बड़ी जीत, मिलेगी ये सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो