script#Diwali : महाजन के साथ समाजसेवियों ने मंदिरों में की साफ-सफाई | swachata abhiyan on dhanteras festival 2016 organized by mahanagar Development Council indore | Patrika News

#Diwali : महाजन के साथ समाजसेवियों ने मंदिरों में की साफ-सफाई

locationइंदौरPublished: Oct 28, 2016 05:05:00 pm

Submitted by:

Kamal Singh

महाजन के साथ समाजसेवियों ने संभाला मैदान, दरगाह, गुरुद्वारा व जिनालयों में भी दी सेवा

swachata abhiyan on dhanteras festival 2016 organi

swachata abhiyan on dhanteras festival 2016 organized by mahanagar Development Council indore


इंदौर. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दीपावली के पहले मंदिरों की साफ-सफाई का बीड़ा उठाया। इसके चलते आज धनतेरस पर भाजपाइयों ने अलग-अलग मंदिरों पर सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा दरगाह, गुरुद्वारा और जिनालयों पर भी समाजसेवियों ने सेवा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का नारा दिया, जिस पर पूरे देश में अभियान चल रहा है।इसी को आगे बढ़ाते हुए महाजन ने सालभर पहले दीपावली के पहले मंदिरों की सफाई का आह्वान किया था। उनका मानना था कि हर व्यक्ति अपने घर को चकाचक करता है तो भगवान का घर भी साफ होना चाहिए।


 
यह भी पढ़ें
- फिल्म ‘शिवाय’ के ‘बोलो हर हर हर’ पर आपत्ति तो खजुराहो भी अश्लील


उसी भावना के चलते आज धनतेरस के मौके पर महानगर विकास परिषद के बैनर तले अभियान चलाया गया। बड़ा गणपति पर विधायक सुदर्शन गुप्ता, मंडलाध्यक्ष राजेश शर्मा व पार्षद मनोज मिश्रा, गेंदेश्वर महादेव पर पार्षद चंदूराव शिंदे व कमलेश शर्मा, हरसिद्धि मंदिर पर विधायक उषा ठाकुर, महालक्ष्मी व रणजीत हनुमान मंदिर पर मेयर मालिनी गौड़, राजू अग्रवाल व प्रकाश पारवानी, अन्नपूर्णा मंदिर पर आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी व सतीश शर्मा और खजराना मंदिर में विधायक महेंद्र हार्डिया, राजेश उदावत व प्रणव मंडल ने साफ-सफाई की। इसके अलावा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया के नेतृत्व में शहर के सभी गुरुद्वारों में, जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों जिनालयों पर, सैफी नगर बोहरा मस्जिद में हैदर अली महू वाला और पार्षद उस्मान पटेल ने खजराना में नाहर शाह वली दरगाह पर साफ सफाई कराई।

swachata abhiyan on dhanteras festival 2016 organi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो