इंदौर

रिंग रोड पर निगम ने हटाए अतिक्रमण

ग्रीन बेल्ट मुक्त कराने का शुरू हुआ अभियान

इंदौरOct 24, 2021 / 09:14 pm

नितेश पाल

रिंग रोड के ग्रीन बेल्ट में मौजूद कब्जों को हटाने से की गई

इंदौर. स्वच्छता सर्वे २०२२ के लिए नगर निगम ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसके चलते रविवार से नगर निगम ने शहर के ग्रीन बेल्ट को मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू किया। इसकी शुरूआत रिंग रोड के ग्रीन बेल्ट में मौजूद कब्जों को हटाने से की गई। सबसे पहले राजीवगांधी चौराहे के आसपास के हिस्से के ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
रिंग रोड के ग्रीन बेल्ट में राजीव गांधी चौराहे से आगे के हिस्से में मौजूद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। रिंग रोड के इस हिस्से में कई लोगों ने कब्जा कर वहां अटाला सामान रखने के साथ ही अपने पुराने वाहनों के साथ ही गुमटी आदि लगाकर कब्जा कर लिया था। इन अतिक्रमण करने वालों ने यहां पर ग्रीन बेल्ट में मौजूद पौधों को हटा दिया था। साथ ही बड़े हिस्से में पौधों को हटाकर जगह खाली कर ली गई थी। जिसका उपयोग कई लोगों के द्वारा पार्किंग के लिए किया जा रहा था। नगर निगम ने इस पर रविवार से ग्रीन बेल्ट को मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की। नगर निगम की रिमूवल टीम बुलडोजर, टोइंग गाडियों के साथ यहां पहुंची थी। इस दौरान निगम के अमले ने राजीव गांधी चौराहे से कार्रवाई शुरू की। यहां ग्रीन बेल्ट की शुरआत में ही लगी गुमटियां लगी हुई थी, निगम के अमले ने इन्हें तोडऩे के साथ ही जब्त करना शुरू किया। राजीव गांधी चौराहे से मूसाखेडी के बीच में नगर निगम की अलग-अलग गैंगों ने कार्रवाई की। इस दौरान निगम के अमले ने यहां लगी 25 गुमटियों को हटा दिया। इसके साथ ही 5 गुमटियों को जब्त कर लिया। ग्रीन बेल्ट में मौजूद 20 से अधिक ट्रकों और अन्य गाडिय़ों को हटवाने के साथ ही नगर निगम के अमले ने 2 ट्रकों को जब्त करते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड भेज दिया। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट में कब्जा कर बने हुए चार से ज्यादा शेड को भी नगर निगम की रिमूवल टीमों ने तोड़ दिया। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट में कुछ लोगों द्वारा रखे हुए 50 बोरी अटाले को भी नगर निगम के अमले ने जब्त कर लिया।
पश्चिमी रिंग रोड पर भी की कार्रवाई
नगर निगम की टीमों ने पूर्वी रिंग रोड के साथ ही पश्चिमी रिंग रोड पर भी कार्रवाई की। यहां भी ग्रीन बेल्ट में मौजूद अतिक्रमणों को हटाने का काम किया गया। चंदननगर से फूटीकोठी के बीच में नगर निगम की टीमों ने अतिक्रमण और गाडियों को हटाने के साथ ही यहां बनाई गई पाॢकंग भी हटा दी।
आज भी होगी कार्रवाई
वहीं नगर निगम की टीमों के द्वारा रिंग रोड के बाकी के हिस्से में भी कार्रवाई की जाना है। बताया जा रहा है कि बचे हुए हिस्से में सोमवार को नगर निगम टीमें कार्रवाई करेंगी।
टूटे हुए हिस्सों को बनाने का काम होगा शुरू
पूर्वी रिंग रोड के ग्रीन बेल्ट में कब्जा करने के लिएकई जगह पर लोगों ने यहां ग्रीन बेल्ट के लिए बनाई गई दीवारों और फेसिंग को भी तोड़ दिया गया है। इन सभी को सुधारने का काम नगर निगम सोमवार से शुरू करेगा। इसके साथ ही जिन हिस्सों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां पर भी पौधारोपण का काम शुरू किया जाएगा।
– ग्रीन बेल्ट में मौजूद अतिक्रमणों को हटाने के लिए हमने चार गैंग लगाई थी। राजीव गांधी प्रतिमा से मूसाखेड़ी के बीच में अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। इस दौरान काफी अतिक्रमण हमने हटवाए हैं।
– अश्विन जनवदे, प्रभारी रिमूवल

Home / Indore / रिंग रोड पर निगम ने हटाए अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.