scriptमौला के आंसू देख रो पड़ा पूरा बोहरा समाज | Syedna Alikdar Mufafar Maula vaaj in indore hindi news | Patrika News
इंदौर

मौला के आंसू देख रो पड़ा पूरा बोहरा समाज

मौला भी फूट-फूटकर रो पड़े और समाजजन के भी आंसू बह निकले। इस दौरान पुरजोश मातम भी हुआ।

इंदौरSep 13, 2018 / 04:25 pm

amit mandloi

Syedna Alikdar Mufafar Maula

Syedna Alikdar Mufafar Maula

इंदौर. दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफ²ल मौला ने इमाम हुसैन की शहादत का वाकया जैसे ही सुनाना शुरू किया तो सैफी नगर मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर वाअज सुन रहे समाजजन गम में डूब गए। मौला भी फूट-फूटकर रो पड़े और समाजजन के भी आंसू बह निकले। इस दौरान पुरजोश मातम भी हुआ।
मोहर्रम की 2 तारीख को पहली वाअज सुनने के लिए सैफी नगर मस्जिद में प्रवेश को लेकर अलसुबह से लाइन लगना शुरू हो गई। मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया, सुबह 10.30 बजे तक मस्जिद में प्रवेश दिया गया। 2 लाख से अधिक लोगों ने वाअज सुनी। सैयदना ने कहा, द्वेष भूलाकर आपसी प्रेम रहना चाहिए। यह सोचें कि हमें अंतिम समय सिर्फ दो गज जमीन चाहिए। पानी से बर्तन धोने के बाद उसे साफ करना चाहिए। सैयदना ने कहा, तीर-तलवार और भाले मारे गए। शहीद होने के पहले हुसैन ने सभी मोईन के सुखी रहने की दुआ की।
सैयदना ने दी नसीहत

अनुशासन रखें, प्रेम और भाईचारे के साथ रहे, वतन के प्रति वफादार रहें, सदभावना कायम रखें। पानी बचाएं।

अनुशासित प्रवेश

वाअज सुनने आए समाजजन ने अनुशासन की मिसाल पेश की। प्रवेश-समापन के दौरान यातायात सुचारू रखा।
500 से अधिक स्क्रीन

सैफी मस्जिद में 40 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है। 500 एलइडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया।

पालकी पर लेकर आए मस्जिद

समिति के इकबाल चंपू ने बताया, सुबह 10.20 बजे सैफी नगर स्थित हुसैनी मंजिल (बंगले) से सैयदना को पालकी में बैठाकर सैफी नगर मस्जिद में लाया गया। उनके दीदार को लेकर बड़ी संख्या में समाजजन वहां पर मौजूद रहे। जैसे ही सैयदना वाअज स्थल पहुंचे तो मौला-मौला की सदाएं गूंज उठी। सैयदना के शहजादे सैयदी हुसैन ने कुरान की तिलावत की।
कल आएंगे पीएम

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफ²ल मौला की वायज सुनने व उनसे मुलाकात करने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आएंगे। वे यहां करीब आधे घंटे रुकेंगे।

Home / Indore / मौला के आंसू देख रो पड़ा पूरा बोहरा समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो