scriptअमृत प्रोजेक्ट के अफसरों को दिया टारगेट, गर्मी से पहले बनें टंकियां | Targets to the officers of the Amrit Project, become tanks before heat | Patrika News
इंदौर

अमृत प्रोजेक्ट के अफसरों को दिया टारगेट, गर्मी से पहले बनें टंकियां

27 में से 22 जगह चल रहा निर्माण कार्य, 29 गांवों सहित शहरी क्षेत्रों को भी मिलेगा फायदा

इंदौरDec 05, 2018 / 10:41 am

Uttam Rathore

Water tank

अमृत प्रोजेक्ट के अफसरों को दिया टारगेट, गर्मी से पहले बनें टंकियां

इंदौर
शहर सहित 29 गांवों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए नगर निगम ने अमृत प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत 27 में से 22 टंकियों का निर्माण चल रहा है। बाकी जगह जल्द ही काम होगा। हर साल गर्मी में होने वाले पेयजल संकट को देखते हुए प्रोजेक्ट अफसरों को मई 2019 तक टंकी का निर्माण पूरा करने का टारगेट दिया है।
अमृत प्रोजेक्ट के अफसरों ने दावा किया है कि मई तक सारी टंकियां एकसाथ तैयार नहीं हो सकती, लेकिन 8 से 10 टंकियां जरूर तैयार हो जाएंगीं। बाकी जून-जुलाई तक बनेंगीं। टंकी निर्माण के साथ ही नर्मदा की नई लाइन डालने और जर्जर हो चुकी सप्लाय पाइप लाइन को बदलने का काम भी शुरू हो गया है। इस पर तकरीबन 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यहां हो रही तैयार
सिलिकॉन सिटी, तेजाजी नगर, न्यू रानीबाग, बिचौली मर्दाना, भूरी टेकरी एसआरए क्वार्टर्स के पास, हारून कॉलोनी मैदान, मित्र-बंधु नगर, तपेश्वरी बाग श्रीराम मंदिर के पास, श्रीनगर एक्सटेंशन, पालीवाल नगर, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, त्रिवेणी पार्क, स्कीम-71, जय हिंद नगर, बाणगंगा मुक्तिधाम, ग्रेटर वैशाली छोटा बगीचा, हरसिद्धि और सुनिकेत अपार्टमेंट में टंकी निर्माण चल रहा है। मई तक इनमें से कई टंकियां तैयार होने के साथ टेस्टिंग हो जाएगी। इनके अलावा समर पार्क कॉलोनी मैदान, लसूडिय़ा मोरी, पलसीकर गोल बगीचा, गाड़ी अड्डा टंकी क्षेत्र में, सूर्यदेव नगर सेक्टर-सी केट रोड, चंदन नगर में ईंट भट्ठा, टिगरिया बादशाह, आलोक नगर, कुशवाह मोहल्ला, गांधी नगर पानी की टंकी के पास और कुलकर्णी का भट्ठा के पास टंकी बनाने की प्लानिंग है।
यहां अलग से बनाएंगे तीन टंकी
अमृत प्रोजेक्ट के तहत जहां 27 टंकियों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं इनके अलावा निगम तीन और टंकी का निर्माण कर रहा है। नायता मुंडला, पालदा और नौलखा क्षेत्र में इनका निर्माण होगा। इसके लिए मेयर-इन-कौंसिल से संकल्प पारित हो गया है। नर्मदा प्रोजेक्ट अफसरों के अनुसार इन टंकियों का निर्माण होने से जहां नायता मुंडला और पालदा क्षेत्र को पानी मिलेगा, वहीं नौलखा क्षेत्र की 30 से 40 कॉलोनियों को फायदा होगा। इसके साथ ही टंकी से पानी देने पर डायरेक्ट सप्लाय बंद कर दी जाएगी। इससे जनता और निगम दोनों को फायदा होगा।
नर्मदा नहीं होने पर झेलना पड़ता है जलसंकट
शहर सहित निगम सीमा में 29 गांव शामिल होने के बाद बने वार्डों की कई कॉलोनी और मोहल्लों में जलसंकट है। कारण नर्मदा की पाइप लाइन नहीं होना है। ऐसे में लोगों को बोरिंग या फिर निगम टैंकर के भरोसे रहना पड़ता है। गर्मी में हालत खराब हो जाती है, इसलिए जिन क्षेत्रों में नर्मदा लाइन नहीं है, वहां लाइन डालने के साथ लोगों को पानी देने को लेकर टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इससे कई कॉलोनी के रहवासियों को फायदा मिलेगा।

Home / Indore / अमृत प्रोजेक्ट के अफसरों को दिया टारगेट, गर्मी से पहले बनें टंकियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो