scriptसुपर सीरीज में दीप को दोहरी सफलता | Tennis Tournament | Patrika News
इंदौर

सुपर सीरीज में दीप को दोहरी सफलता

ऑल इंडिया सुपर सीरीज टेनिस चैंपियनशिप

इंदौरNov 12, 2019 / 11:19 am

Anil Phanse

सुपर सीरीज में दीप को दोहरी सफलता

सुपर सीरीज में दीप को दोहरी सफलता

इन्दौर। फ्यूचर टेनिस एकेडमी के उभरते युवा खिलाड़ी दीप मुनीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में हुई ऑल इंडिया सुपर सीरीज टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-16 बालक एकल व युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। एकल अंडर-16 के फाइनल में दीप ने कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में पंजाब के सुखप्रीत सिंह झोझे को 2-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। पहला सेट हारने के बाद दीप ने लगातार दो सेट जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इससे पहले सेमीफाइनल में दीप ने यूपी के कुश शर्मा को 6-1, 6-4 से हराया था। युगल के फाइनल में दीप व तुषार मित्तल ने खिताबी मुकाबले में अजय सिंह व जतिन छेत्री को 6-4, 6-2 से हराकर दोहरा खिताब अपने नाम किया। दीप को एमरल्ड हाईट्स स्कूल के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह, संचालक मुक्तेश सिंह व खेल अधिकारी अकरम खान ने बधाई दी।
बास्केटबॉल स्पर्धा का आगाज
इंदौर। सेंट अरनाल्डस स्कूल द्वारा आयोजित 9वीं अंतरविद्यालय सेंट अर्नाल्ड बास्केटबॉल स्पर्धा का आज रंगारंग शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम सेंट अरनॉल्ड की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी कुलविंदर सिंह गिल, संयुक्त संचालक विद्यालय मनीष वर्मा, फादर शिनसन, भूपेन्द्र बंडी, सनील हार्डिया आदि उपस्थित थे। स्कूल की बैंड धुन पर आकर्षक मार्च-पास्ट हुआ। बच्चों द्वारा गाने की धुन पर एरोबिक्स बास्केटबॉल नृत्य तथा पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न विनोद नायर, प्रदीप मौर्य आदि ने दिए।

Home / Indore / सुपर सीरीज में दीप को दोहरी सफलता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो