scriptलायनेस क्लब ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह | The Liones Club got 11 couples mass married | Patrika News
इंदौर

लायनेस क्लब ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

विकलांग युगलों ने अन्न के सदुपयोग के संकल्प का लिया आठवां फेरा।

इंदौरFeb 23, 2020 / 11:42 pm

shatrughan gupta

लायनेस क्लब ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

लायनेस क्लब ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

इंदौर. लायनेस डिस्ट्रीक्ट 3233 जी-वन द्वारा नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के सहयोग से रविवार को सुरभि गार्डन एबी रोड पर 11 दिव्यांग युगलों का सामूहिक विवाह ‘कृष्णिकाÓ का आयोजन किया गया। सभी युगलों को गृहस्थी योग्य सामग्री एवं तीन माह के राशन सहित ढेरों उपहार दिए गए। आर्य समाज पद्धति से अग्नि की साक्षी में इन युगलों ने जहां सात फेरों के माध्यम से सात जन्मों तक साथ निभाने की शपथ ली, वहीं आठवां फेरा जूठन नहीं छोडऩे और अन्न का सदुपयोग करने के संकल्प का लिया।
लायनेस की डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लायन सुनीता फ रक्या, सचिव साधना भंडारी एवं ममता छाजेड़ ने बताया, दो दिवसीय आयोजन में डिस्ट्रिक्ट के सभी 47 क्लबों के प्रतिनिधि शामिल हुए। आशीर्वाद समारोह में अतिथि सांसद शंकर लालवानी, लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय सेंगर, समाजसेवी अजीत ललवानी, प्रकाश भटेवरा, विष्णुप्रसाद शुक्ला, महापौर मालिनी गौड़, अमन बजाज थे। संयोजक रेखा डाकोलिया, किरण जिरेती, रचना गुप्ता एवं सुरजीत राजपाल ने अतिथि स्वागत किया। सुरभि गार्डन से वर-वधुओं को बग्घियों में सवार कर शोभायात्रा बैंडबाजों सहित निकाली गई। शोभायात्रा सुरभि गार्डन लौटने पर वरमाला की रस्म हुई। शनिवार को मेहंदी एवं संगीत निशा का आयोजन किया गया था। सभी युगलों को एक वर्ष के लिए लायनेस क्लब की ओर से गृहस्थी योग्य सामग्री दी जाएगी।

Home / Indore / लायनेस क्लब ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो