scriptदोनों कीमती धातुओं की चमक हुई फीकी | The luster of both the precious metals has faded | Patrika News
इंदौर

दोनों कीमती धातुओं की चमक हुई फीकी

इंदौर में सोना नकदी में 52500 व चांदी 62700 रुपए के स्तर पर

इंदौरMay 25, 2022 / 06:57 pm

विशाल मात

दोनों कीमती धातुओं की चमक हुई फीकी

दोनों कीमती धातुओं की चमक हुई फीकी

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई मंदी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के दाम घटे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1863.70 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1849.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.84 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 62700 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62800 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर भाव टूटे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में गिरावट आते हुए देखी गई है। ऊपरी स्तरों से बिकवाली और वैश्विक बाजार से कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलने से भावों में कमजोरी देखी गई है। एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.19 फीसदी यानी 96 रुपये की गिरावट के साथ 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 0.04 फीसदी यानी 24 रुपये की कमजोरी के साथ 61,365 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
बता दें, मंगलवार को सोना जून वायदा 51,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था., जबकि चांदी जुलाई वायदा 61,976 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में मंदी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1863.70 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1849.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।
दिल्ली में चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में आज सोने के दाम तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने के 22 कैरेट और 24 कैरेट दोनों ही टाइप में आज तेजी देखी जा रही है। दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 150 रुपये की तेजी के साथ 47,900 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 160 रुपये की तेजी के साथ 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं।
मुंबई में सोने के दाम
मुंबई में आज 22 कैरेट सोने के दाम 150 रुपये की तेजी के साथ 47,900 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 160 रुपये की तेजी के साथ 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं।

Home / Indore / दोनों कीमती धातुओं की चमक हुई फीकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो