गाडियों की स्थिति देखने वर्कशॉप पहुंचे महापौर
इंदौरPublished: Nov 09, 2022 10:17:31 pm
किस तरह से होता है गाडियों की रिपेयरिंग का काम समझा


महापौर को गाडियों के रिपेयरिंग की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे
इंदौर. 1300 गाडियों की भारी संख्या के बाद में भी शहर में काम करने में आ रही परेशानियों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव अब गंभीर हो गए हैं। इस स्थिति को समझने के लिए वे खुद बुधवार को नगर निगम की जिंसी हॉट मैदान स्थित वर्कशॉप पहुंच गए। जहां पर उन्होंने न सिर्फ व्यवस्थाएं देखीं, बल्कि वर्कशॉप के कामकाज की पूरी जानकारी भी ली।