scriptबीएड काउंसलिंग : 13 हजार सीट के लिए इतने दावेदार आए आगे, कॉलेजों में 10 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली | There are so many claimants for 13 thousand seats | Patrika News
इंदौर

बीएड काउंसलिंग : 13 हजार सीट के लिए इतने दावेदार आए आगे, कॉलेजों में 10 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली

अतिरिक्त चरण में सीटों के मुकाबले आधे आवेदन भी नहीं : अलॉटमेंट के बावजूद नहीं हो रही रिपोर्टिंग

इंदौरJun 30, 2019 / 01:00 pm

रीना शर्मा

indore

बीएड काउंसलिंग : 13 हजार सीट के लिए इतने दावेदार आए आगे, कॉलेजों में 10 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली

इंदौर. बीएड, एमएड सहित एनसीटीई से मान्य आठ कोर्स के लिए काउंसलिंग के अतिरिक्त चरण में बीएड को छोडक़र बाकी कोर्स में सीटों की तुलना में आधे आवेदन भी नहीं मिल पाए हैं। इन कोर्स में एडमिशन घटने से परेशान कॉलेज अगले साल से कुछ कोर्स सरेंडर करने की तैयारी में हैं। बीएड में अच्छे आवेदन के बावजूद सीटें नहीं भरने से भी कॉलेज परेशान हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने एजुकेशनल कोर्स के लिए सिर्फ दो राउंड की काउंसलिंग कराने की घोषणा की थी, मगर दो राउंड के बाद सिर्फ बीएड में ही हजारों आवेदकों को अलॉटमेंट नहीं मिला।
दूसरी ओर कॉलेजों में 10 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली हैं। इसे देखते हुए 22 जून से शुरू किए गए अतिरिक्त चरण में बीएड की 13893 सीट के लिए 17826 आवेदन मिले। आंकड़ों के लिहाज से अभी सौ फीसदी तक सीटें भरती नजर आ रही हैं, लेकिन पूर्व के अनुभव के आधार पर आवेदक एडमिशन के लिए आश्वस्त नहीं हैं। कॉलेजों ने इस राउंड के बाद खाली सीट के लिए जिला स्तर पर एडमिशन का मौका दिलाए जाने की मांग उठाई है।
कॉलेज एसोसिएशन के अक्षय तिवारी ने कहा, उच्च शिक्षा विभाग को पारदर्शी प्रक्रिया से काउंसलिंग करना चाहिए। कई आवेदकों को अब तक एक भी कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है। दो साल से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।
कोर्स कुल सीट खाली सीट आवेदक

बीएड 52550 13593 17826
एमएड 2950 2404 441
बीपीएड 1350 1044 510
एमपीएड 315 174 209
बीएबीएड 3200 2649 906
बीएससीबीएड 2600 2205 1122
बीएडएमएड 250 156 96
बीएलएड 200 176 28

Home / Indore / बीएड काउंसलिंग : 13 हजार सीट के लिए इतने दावेदार आए आगे, कॉलेजों में 10 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो