scriptबादलों ने इंदौर को फिर बनाया ‘उल्लू’ | There was a warning of heavy rain till morning, but intermittent | Patrika News
इंदौर

बादलों ने इंदौर को फिर बनाया ‘उल्लू’

सुबह तक थी भारी बारिश की चेतावनी, सिस्टम आगे बढ़ा, अब रुक-रुककर रिमझिम

इंदौरAug 08, 2019 / 12:32 pm

रीना शर्मा

indore

बादलों ने इंदौर को फिर बनाया ‘उल्लू’

इंदौर. इस मानसून में इंद्रदेव मानो इंदौर से नाराज चल रहे हैं। पूरा सीजन बीतने को है, लेकिन एक दिन भी भारी बारिश नहीं हुई। तेज और झमाझम बारिश को तरसते इंदौर के लिए सुबह मौसम विभाग की चेतावनी अच्छी खबर बनकर आई, लेकिन साढ़े आठ बजते-बजते चेतावनी हवा के साथ बह गई। इंदौर पर छाए घने बादल आगे सरक गए और अब उम्मीद यही है कि रोज की तरह रुक-रुककर हलकी बारिश या रिमझिम फुहारें पडेंगी।

आज सुबह तक मौसम विभाग की चेतावनी थी कि इंदौर सहित पूरे पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होगी, कहीं-कहीं तो भारी बारिश की चेतावनी थी। रात साढ़े तीन बजे से इंदौर सहित पूरे मालवांचल में घने बादल नजर आ रहे थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मानसूनी बादल दक्षिण-पश्चिम की तरफ सरकने लगे। सुबह साढ़े आज बजे तक इंदौर के आसमान में हलके बादल ही दिखाई दे रहे थे। अब तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी बदल चुकी थी।

मौसम केंद्र का कहना है कि इंदौर और आसपास हलकी बारिश हो सकती है, वह भी रुक-रुककर। हालांकि कल दोपहर से शाम तक ठीक-ठाक बारिश हो गई और रात में भी अच्छी बारिश हुई। कल से लेकर आज सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 33.7 मिमी (1.3 इंच) बारिश हुई है। इसके चलते इंदौर में कुल बारिश का आंकड़ा 565.8 मिमी (22 इंच) के पार निकल गया है।

Home / Indore / बादलों ने इंदौर को फिर बनाया ‘उल्लू’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो