इंदौर

कोरोना संक्रमण घटने के बाद रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

24 मई से अब तक चार चरणों में मंडल की 12 ट्रेन चालू हो गई है….

इंदौरJun 23, 2021 / 05:17 pm

Ashtha Awasthi

special train

इंदौर। रतलाम मंडल के इंदौर और डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण घटने के बाद अब रेलवे ने धीरे धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। पांचवें चरण में दौंड, उधमपुर, यशवंतपुर, चंडीगढ़, अमृतसर, दिल्ली और कोच्चुवैली ट्रेन को शुरू किया शुरू जा रहा है।

इन सभी ट्रेनों का संचालन स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में होगा, यानी इनके किराए में आंशिक बढ़ोतरी लागू रहेगी हालांकि इनमें इंदौर-दौंड को छोड़कर सभी साप्ताहिक व द्विसाप्ताहिक ट्रेनें रहेंगी। 24 मई से अब तक चार चरणों में मंडल की 12 ट्रेन चालू हो गई है। इनमें 8 इंदौर से चलने वाली ट्रेन हैं।

इनका सफर शुरू

– इंदौर-दौंड 28 जून से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में हर दिन और दौंड-इंदौर 29 जून से गुरुवार छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।

– इंदौर-उधमपुर 5 जुलाई से हर सोमवार और ऊधमपुर से इंदौर 7 जुलाई से हर बुधवार को चलेगी।

– महू-यशवंतपुर 27 जून से हर रविवार और यशवंतपुर से महू 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी।

– इंदौर-चंडीगढ़ 01 जुलाई से प्रति गुरुवार और चंडीगढ़-इंदौर 2 जुलाई से प्रति शुक्रवार को चलगी।

– इंदौर-अमृतसर 29 जून से हर मंगलवार व शुक्रवार चलेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.