इंदौर

शहर में अवैध रूप से चलाई जा रही इन 90 बाइक और टैक्सी को किया जब्त

परिवहन विभाग की कार्रवाई, इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने की थी शिकायत

इंदौरJul 21, 2019 / 12:58 pm

रीना शर्मा

शहर में अवैध रूप से चलाई जा रही इन 90 बाइक और टैक्सी को किया जब्त

इंदौर. ओला, उबर, जुगनू और रेपिडो सहित अन्य कंपनियों द्वारा मोबाइल एप के जरिए शहर मे नियम विरुद्ध चलाई जा रही बाइक टैक्सियों के खिलाफ शनिवार को परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विजय नगर चौराहे पर करीब 90 बाइक टैक्सी जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। इससे नाराज बाइक टैक्सी ड्राइवरों ने हंगामा भी किया।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

पिछले दिनों इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने कलेक्टर और परिवहन विभाग को इन बाइक टैक्सियों की शिकायत की थी। इन्हें पकडऩे के लिए शनिवार को महासंघ के सदस्यों ने सुबह एक ही समय पर अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न मोबाइल ऐप के जरिए बाइक टैक्सी बुक की और सभी को विजय नगर चौराहा ले आए।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

यहां तैनात आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी सहित उनकी टीम ने उन्हें जब्त कर लिया। शाम को चालानी कार्रवाई कर बाइक छोड़ी गईं। आरटीओ रघुवंशी ने बताया, पिछले दिनों शहर में ऐप के माध्यम से ऑटो, टैक्सी और बाइक टैक्सी चलाने वाली कंपनियों को नोटिस दिए गए थे। उसके बाद भी संचालन नहीं रोकने पर कार्रवाई की गई। कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

महासंघ के राजेश बिडक़र ने बताया, हमने ऑटो रिक्शा की मनमानी वसूली की शिकायत भी परिवहन विभाग को की है। कंपनियां विभाग द्वारा निर्धारित किराए से अधिक पैसे जनता से वसूल रही हैं। मालूम हो कुछ समय पहले परिवहन विभाग द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कुछ कंपनियों को किराए से दोपहिया वाहन के लिए परमिट जारी किए गए थे, लेकिन कंपनियों ने इनका दुरुपयोग कर बाइक टैक्सी का संचालन शुरू कर दिया। इसमें बाइक सवार सिंगल व्यक्ति को उसके बताए स्थान पर छोड़ा जाता है। आरटीओ की सख्ती के बाद अब कंपनियों को यह सुविधा बंद करना होगी।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

Home / Indore / शहर में अवैध रूप से चलाई जा रही इन 90 बाइक और टैक्सी को किया जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.