scriptVIDEO : जयपुर के कारीगरों ने बनाई 95 इंच की यह प्रतिमा, इंदौर के इस मंदिर में होगी स्थापित | This statue of 9 5 inch has been built by artisans of Jaipur | Patrika News
इंदौर

VIDEO : जयपुर के कारीगरों ने बनाई 95 इंच की यह प्रतिमा, इंदौर के इस मंदिर में होगी स्थापित

शहर की सबसे विशाल जैन प्रतिमा की स्थापना

इंदौरJun 19, 2019 / 01:54 pm

रीना शर्मा

indore

VIDEO : 95 इंच की इस प्रतिमा को बनाया है जयपुर के कारीगरों ने, इंदौर के इस मंदिर में होगी स्थापित

इंदौर. शहर की सबसे विशाल भगवान श्री आदिनाथ जी पद्मासन युक्त जैन प्रतिमा की स्थापना बुधवार को हुई। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ जी की सफेद मार्बल की प्रतिमा लाई गई। मूर्ति के पुण्यार्जक राजेंद्र -विमला एवं आलोक -मधु सिंघई (कोयला ) परिवार ने किया। इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री प्रशांत सागर, एवं मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज का ससंघ सानिध्य रहा। मूर्ति की स्थापना धार्मिक तरीके से विधानाचार्य ब्र. विनय भैया जी द्वारा संपन्न कराई गई।
must read : साहब बचा लो…मेरी डेढ़ माह की बच्ची को मार न दे सास और ननद

संविद नगर कनाडिया रोड जैन मंदिर के अध्यक्ष एल सी जैन एवं महावीर जैन ने बताया कि उक्त मूर्ति को विशाल जुलूस के रूप में 256- साकेत नगर स्थित आलोक सिंघई के निवास से पत्रकार कॉलोनी, कनाडिया रोड, महावीर नगर एवं तिलक नगर मुख्य मार्ग से होते हुए नव निर्माणाधीन तिलक नगर मेन रोड स्थित जैन मंदिर पर मूर्ति लाई गई। जुलूस की व्यवस्था “श्रीमती राजकुमारी धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट”सहित”जैन नवयुवक मंडल””आदिनाथ महिला मंडल” संविद नगर के अरविंद जैन सर, सत्येंद्र जैन, राधा जैन, पवन पहाडिय़ा, संतोष जैन, वीरेंद्र पप्पन द्वारा संभाली गई।
श्वेत कमल पर करेंगे स्थापित

प्रदीप गोयल ने बताया भगवान आदिनाथ जी की विशाल मूर्ति वियतनाम के सफेद मार्बल से निर्मित की गई है जिसका निर्माण जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा किया गया। इस मूर्ति की ऊंचाई 95 इंच तथा लंबाई 72 इंच एवं चौड़ाई 36 इंच है। इस मूर्ति को श्वेत कमल पर स्थापित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो