#ThyroidDay: बच्चों की हाइट कम या बड़ों के ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव, हो जाएं सावधान
इंदौरPublished: May 25, 2023 06:19:15 pm
जीवनशैली में बदलाव व नियमित ब्लडप्रेशर की करें जांच


#ThyroidDay: बच्चों की हाइट कम या बड़ों के ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव, हो जाएं सावधान
इंदौर. शरीर की ग्रंथियों को प्रभावित करने वाली जटिल बीमारी है थायराॅइड। गुरुवार को विश्व थायरॉइड डे है। इस बार इसकी थीम अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें रखी गई है। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र चौहान से जानते हैं, वह सब, जिससे आप थायराॅइड की परेशानी से बचे रहें।