scriptबारिश में वाहन चलाते समय रखे इन बातों का ध्यान…. | To avoid accident, the driver must keep these things in mind | Patrika News
इंदौर

बारिश में वाहन चलाते समय रखे इन बातों का ध्यान….

एक्सीडेंट रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस चलाएगी जागरुकता अभियान

इंदौरJun 17, 2019 / 09:08 pm

प्रमोद मिश्रा

crime

बारिश में वाहन चलाते समय रखे इन बातों का ध्यान….

इंदौर. बारिश के दौरान वाहन चालक की छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय सावधानी रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि वाहन को लेकर बरती जाने वाली सतर्कता से संभावित हादसे को टाला जा सकता है।
शहर में जगह जगह लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए वाहन चालकों को एक्सीडेंट से रोकने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार वाहन चालकों को समझाइश देंगी कि वे इन बातों को ध्यान रखे ताकि सफर सुरक्षित रहे। एएसपी महेंद्र जैन के मुताबिक, बारिश के पहले वाहन को पूरी तरह से चैक करवाएं, पानी लगे होने की स्थिति में ब्रेक की जांच करवाएं ताकि किसी तरह की विपरित परिस्थिति में परेशानी न आए।
– गाड़ी चलाते समय मोबाइल, हैंड फ्री आदि किसी भी तरह के गजेट्स का इस्तेमाल न करें। नजर हटने पर दुर्घटना घट सकती है।
– कार चालक गाड़ी चलाते समय दोनों हाथ से स्टेरिंग पकड़ें।
– बारिश के दौरान दृश्यता में सुधार के लिए हमेशा अपने वाहन की हैडलाइट्स को आन रखे।
– हाई वे पर गाड़ी चलाते समय दो वाहनों के बीच करीब 25 मीटर की दूरी रखे ताकि किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से बचा जा सके।
– बारिश के दौरान वाहन की गति धीमी रखें ताकि नियंत्रित करने में किसी तरह की परेशानी न हो।
– विंडशील्ड डिप्रास्ट करें, बारिश में गाड़ी के कांच पर धुंध आ जाती है और दृश्यता में कमी आती है। इसलिए एसी ऑन करें और विंड शील्ड व खिड़कियों से कोहरा हटाने के लिए डिफ्रास्टर करें।
– बारिश के दौरान ऐसी सड़क पर न चले जिसमें ज्यादा खंबे है, साथ ही बाढ़ का पानी सड़क पर हो तो उसपर गाड़ी आगे न बढ़ाएं।
– बारिश के मौसम में निजी वाहन हाई वे पर चलाने से बचना चाहिए क्योंकि उस समय दृश्यता काफी कम रहती है।

Home / Indore / बारिश में वाहन चलाते समय रखे इन बातों का ध्यान….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो