इंदौर

होली 2020 : स्पेशल ट्रेन में करें रिजर्वेशन, मिलेगा कंफर्म टिकट, लगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों को सौगात – होली पर भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच Holi special trains 2020/routes/schedule/Train number/Seat Availability increase

इंदौरMar 02, 2020 / 11:13 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल : होली 2020 को लेकर रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार 15 मार्च तक रेलवे द्वारा विभिन्न रूट पर Holi special trains 2020 होली स्पेशल ट्रेने चलाईं जा रहीं हैं। यात्री होली स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करके कंफर्म टिकट पा सकते हैं। आप IRCTC पर जाकर विभिन्न रूट की स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। वैसे तो कुछ खास ट्रेनों में रेलवे ने आरक्षण और जनरल कोच की संख्या भी बढ़ा दी है। ताकि होली में यात्री को परेशानी न हो।

ये भी पढ़े – समर सीजन से जयपुर, इलाहबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, उड़ान की बुकिंग शुरू!

पश्चिम रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

होली पर यात्रियों की संख्या देखते हुए पश्चिम रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इस फैसले से इंदौर से राजस्थान, कोलकाता, बिहार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। ये अतिरिक्त कोच एक महीने तक रहेंगे, जिससे यात्रियों को त्योहार खत्म होने के बाद वापसी में परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने इंदौर से राजेंद्रनगर जाने वाली पटना एक्सप्रेस, हावड़ा तक जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस, गांधीनगर तक जाने वाली शांति एक्सप्रेस में कोच बढ़ाएंगे।

टिकट लेकर करें यात्रा

होली सीजन के चलते रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही ट्रेनों टिकट चेकिंग अभियान में भी तेजी आयी है। यात्रा करने से पहले गंतव्य स्थान तक जाने का टिकट जरूर लें। नहीं तो आप को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। रेल यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण और जनरल टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है। यात्रिगण रेल यात्रा के दौरान सुरक्षित चले और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें। ताकि किसी अप्रिय घटना न हो।

ये भी पढ़ें – ठंड हवाओं से मौसम में परिवर्तन, आने वाले 24 घंटे में कहीं बारिश कहीं ओलावृष्टि के आसार

इन ट्रेनों मे लगे अतिरिक्त कोच

ट्रेन_______समयावधि_______कोच

इंदौर-राजेंद्र नगर प्रति सोमवार,___(2 से 30 मार्च तक)____(19313)__बुधवार__स्लीपर कोच
राजेंद्र नगर-इंदौर___प्रति बुधवार___(4 मार्च से 1 अप्रैल)___(19314)__शुक्रवार__स्लीपर कोच
इंदौर-राजेंद्र नगर___प्रति शनिवार___(7 से 28 मार्च)____(19321)____स्लीपर कोच
इंदौर-राजेंद्र नगर____प्रति शनिवार____(9 से 30 मार्च)____(19322)___स्लीपर कोच
इंदौर-हावड़ा__प्रति मंगलवार,_(3 से 31 मार्च)___(शिप्रा एक्सप्रेस)__गुरुवार व शनिवार__स्लीपर कोच


हावड़ा-इंदौर___प्रति सोमवार__(5 मार्च से 2 अप्रैल)___(शिप्रा एक्सप्रेस)_गुरुवार, शनिवार__स्लीपर कोच
इंदौर-गांधीनगर__प्रतिदिन___(एक से 31 मार्च)___(शांति एक्सप्रेस)___थर्ड एसी___स्लीपर कोच
गांधीनगर-इंदौर___प्रतिदिन___(दो मार्च से 1 अप्रैल)___(शांति एक्सप्रेस)___थर्ड एसी,___स्लीपर कोच
इंदौर-उदयपुर___प्रतिदिन___(एक से 31 मार्च)___(वीरभूमि एक्सप्रेस)___एसी, स्लीपर कोच
उदयपुर-इंदौर___प्रतिदिन___(दो मार्च से 1 अप्रैल)___(वीरभूमि एक्सप्रेस)___थर्ड एसी, स्लीपर कोच

Home / Indore / होली 2020 : स्पेशल ट्रेन में करें रिजर्वेशन, मिलेगा कंफर्म टिकट, लगे अतिरिक्त कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.