script170 रुपए में करें 562 किलोमीटर का सफर, इंदौर-ग्वालियर के यात्रियों को फायदा | Travel for 562 km in Rs 170, Indore-Gwalior passengers will benefit | Patrika News
इंदौर

170 रुपए में करें 562 किलोमीटर का सफर, इंदौर-ग्वालियर के यात्रियों को फायदा

आप इंदौर से ग्वालियर या ग्वालियर से इंदौर का सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

इंदौरMay 21, 2022 / 12:18 pm

Subodh Tripathi

170 रुपए में करें 562 किलोमीटर का सफर, इंदौर-ग्वालियर के यात्रियों को फायदा

170 रुपए में करें 562 किलोमीटर का सफर, इंदौर-ग्वालियर के यात्रियों को फायदा

इंदौर. आप इंदौर से ग्वालियर या ग्वालियर से इंदौर का सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है, क्योंकि अब आपको इतना लंबा सफर करने में महज 170 रुपए ही चुकाने होंगे, क्योंकि रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन में जनरल टिकट की शुरूआत कर दी है। जो यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए पहले बिना रिजर्वेशन नहीं बैठ पाते थे, उन्हें अब आसानी से रेलवे स्टेशन से ही टिकट मिल जाएगा, जिसमें उनकी 562 किलोमीटर की यात्रा महज 170 रुपए में हो जाएगी।

आपको बतादें कि कोरोना काल में शुरू की गई पाबंदियां हटने के बाद अब धीरे-धीरे बदलाव होने लगा है। अब मध्यप्रदेश के ब्यावरा स्टेशन से आवाजाही करने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस गाडिय़ों में भी जनरल टिकिट मिलने लगे हैं। यानि अब यात्री स्टेशन से ही सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में मिलने लगे जनरल टिकट
दरअसल, बीना-नागदा पैसेंजर और इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस में ये सुविधा पहले शुरू की गई थी। अब यही सुविधा रतलाम-भिंड और ग्वालियर रतलाम (11126-12126) गाड़ी के लिए भी जनरल टिकट स्टेशन पर ही मिलने लग जाएंगे। अभी तक इन एक्सप्रेस और सुपरफॉस्ट गाडिय़ों में सफर करने के लिए हर यात्री को रिजर्वेशन कराना जरूरी हो गया था। यानि बिना रिजर्वेशन के यहां सफर कर पाना मुश्किल हो रहा था। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर रूट पर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। टिकट के अभाव में कई बार उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें : ये कैसे बेटी पिता-ससुराल भेजने के मांगे 50 हजार, मिस यू पापा लिखकर बेटे ने किया अलविदा

इन स्टेशनों से आवाजाही करती है ये ट्रेन
जानकारी के अनुसार ग्वालियर की ओर से चलकर इंदौर से रतलाम तक पहुंचने वाली ट्रेन करीब 14 स्टेशनों से आवाजाही करती है, ये ट्रेन ग्वालियर से शाम 07.50 बजे चलती है, जो शिवपुरी, बदरवास, म्याना, गुना, रूठीयाई, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, देवास, इंदौर, फतेहबाद, बडऩगर होते हुए रतलाम दूसरे दिन 10 बजे पहुंचती है, ये ट्रेन ग्वालियर से चलकर करीब 681 किलोमीटर का सफर तय करती है, जिसका जनरल टिकट करीब 195 रुपए है। ये ट्रेन पूरे ट्रेक पर चलने वाली सबसे व्यवस्त और महत्वपूर्ण ट्रेन है, जिसमें हर दिन भीड़ रहती है। अपने तय समय के लिए ख्यात उक्त ट्रेन से काफी यात्री सफर करते हैं।

Home / Indore / 170 रुपए में करें 562 किलोमीटर का सफर, इंदौर-ग्वालियर के यात्रियों को फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो