scriptइंदौर में एक दिन में लगभग दो इंच बा रिश, शहर की सड़कें हुई जलमग्न | two inches of rain in a day in Indore, city roads submerged | Patrika News
इंदौर

इंदौर में एक दिन में लगभग दो इंच बा रिश, शहर की सड़कें हुई जलमग्न

24 घण्टे में आज सुबह साढ़े 8 बजे तक 51.70 मिलीमीटर (दो इंच) वर्षा हुई है

इंदौरJun 05, 2020 / 12:28 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

इंदौर में एक दिन में लगभग दो इंच बा​रिश, शहर की सड़कें हुई जलमग्न

इंदौर में एक दिन में लगभग दो इंच बा​रिश, शहर की सड़कें हुई जलमग्न

इंदौर। जिले में पिछले 24 घण्टे में आज सुबह साढ़े 8 बजे तक 51.70 मिलीमीटर (दो इंच) वर्षा हुई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में सभी पांचों वर्षा मापी केन्द्रों को मिलाकर कुल 37.92 मिलीमीटर (लगभग डेढ़ इंच) औसत बारिश दर्ज की गयी। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुये पिछले 24 घण्टे में इंदौर में 51.70 मिलीमीटर (दो इंच),महू में 55.90 मिलीमीटर (सवा दो इंच), सांवेर में 42 मिलीमीटर (डेढ़ इंच से अधिक), देपालपुर में 29.70 मिलीमीटर (लगभग सवा इंच ) तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 10.30 मिलीमीटर (लगभग आधा इंच) वर्षा हुई है।

शहर की सड़कें हुई जलमग्न
बारिश होने के कारण कई जगहों पर शहर की सड़कें जलमग्न नजर आई। सड़कें जलमग्न होने से राहगीरों को भी परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग केे अधिकारियों का कहना है कि चक्रवात तूफान निसर्ग के मध्यप्रदेश आने के कारण मौसम में नमी आई है। बुधवार रात से गुरूवार शाम तक लगातार बारिश के कारण गर्मी मेें ठंड का एहसास हो रहा है।

Home / Indore / इंदौर में एक दिन में लगभग दो इंच बा रिश, शहर की सड़कें हुई जलमग्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो