scriptभय्यू महाराज आत्महत्या केस पर 28 को आएगा फैसला | Verdict on Bhaiyyu Maharaj suicide case will come on 28 | Patrika News
इंदौर

भय्यू महाराज आत्महत्या केस पर 28 को आएगा फैसला

– जेल में बंद आरोपी विनायक की ओर से भी कोर्ट में रखे गए अंतिम तर्क
– मंगलवार को साढ़ पांच घंटे तक चली सुनवाई

इंदौरJan 19, 2022 / 10:02 pm

विकास मिश्रा

भय्यू महाराज आत्महत्या केस पर 28 को आएगा फैसला

भय्यू महाराज आत्महत्या केस पर 28 को आएगा फैसला

– जेल में बंद आरोपी विनायक की ओर से भी कोर्ट में रखे गए अंतिम तर्क

– मंगलवार को साढ़ पांच घंटे तक चली सुनवाई

इंदौर. प्रदेश के चर्चित भय्यू महाराज आत्महत्या केस का फैसला 28 जनवरी को आएगा। महाराज को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में उनके सेवादार विनायक, शरद और पलक लम्बे समय से जेल में हैं। मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी की कोर्ट में दो सत्रों में करीब साढ़े पांच घंटे तक सुनवाई चली। आरोपी विनायक की तरफ से एडवोकेट आशीष चौरे ने तर्क रखे। इससे पहले पिछले दो सप्ताह में शासन, शरद और विनायक की ओर से अंतिम बहस की जा चुकी है। 28 जनवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। विनायक के वकील चौरे का तर्क था कि महाराज ने खुद को गोली मारने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें ट्रस्ट की जिम्मेदारी विनायक को सौंपी थी, ना कि संपत्ति उसके नाम की थी। सिर्फ इसी वजह से उसे झूठा फंसाया गया है। घटना के कुछ दिन पहले महाराज पूणे जा रहे थे और उन्हें बार-बार किसी के फोन आ रहे थे, उसकी भी पुलिस ने उचित जांच नहीं की, वरना सही आरोपी का पता चल जाता। 30 से अधिक गवाहों के बयान केस में हुए एडवोकेट चौरे का कहना था कि महाराज के कई परिजनों ने विनायक पर भरोसा जताया है कि वे ऐसा नहीं कर सकता। सभी तथ्यों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। इससे पहले शरद के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने पिछले सप्ताह दो दिन में करीब 10 घंटे और पलक के वकील अविनाश सिरपुरकर ने पांच दिनों तक अपने तर्क रखे हैं। 30 से अधिक गवाहों के बयान केस में हुए हैं।

Home / Indore / भय्यू महाराज आत्महत्या केस पर 28 को आएगा फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो