scriptVIDEO : ताई, कैलाश के साथ मंत्री वर्मा, पटवारी और सिलवाट ने भी किया मतदान | : Verma, Patwari and Silvat also voted with Tai and Kailash vijayvargi | Patrika News
इंदौर

VIDEO : ताई, कैलाश के साथ मंत्री वर्मा, पटवारी और सिलवाट ने भी किया मतदान

लोकसभा सीट के लिए सुबह से वोटिंग शुरू, लंबी लाइन में लगकर लोगों ने मतदान किया

इंदौरMay 19, 2019 / 11:47 am

रीना शर्मा

indore

VIDEO : ताई, कैलाश के साथ मंत्री वर्मा, पटवारी और सिलवाट ने भी किया मतदान

इंदौर. रविवार को इंदौर में लोकसभा सीट के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो गई। लोग अपने तमाम काम छोडक़र वोट डालने पहुंचे। एक ओर जहां मतदान केन्द्रों पर तमाम सुरक्षा के इंतजाम नजर आए तो वहीं लंबी लाइन में लगकर लोगों ने मतदान किया। दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस नेता भी सुबह-सुबह ही मतदान करने पहुंचे। कोई सपत्नी तो किसी ने पूरे परिवार के साथ ढोल-ढमाकों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति दी।
सुबह करीब 10.30 बजे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) ने मतदान किया तो करीब सवा नौ बजे कैलाश विजयवर्गीय परिवार सहित मतदान करने पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा मप्र में कांग्रेस को लोकसभा सीट ढूंढऩे पर भी नही मिलेगी। पश्चिम बंगाल पर कहा कि अब सीधे वही जा रहा हूं। ममता बनर्जी हताश है और वहां हिंसा से मतदान प्रभावित किया जा रहा है। कमलनाथ के 22 सीट लाने के दावे पर बोले कि इस लोकसभा चुनाव के बाद 20-22 दिन मुख्यमंत्री रहेंगे कि नहीं ये ही प्रश्नचिन्ह है। 9.27 बजे आकाश विजयवर्गीय ने पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के दौरान सुदर्शन गुप्ता वोटिंग लाइ में मतदाताओं से बात करते हुए भी नजर आए।
ये समय बना मतदान का साक्षी

9.21 बजे : पार्षद चंदू शिंदे मोदी के फोटो और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की प्रिंट वाली जैकेट पहन कर बूथ पर पहुंचे।

9.17 बजे : विधायक संजय शुक्ला ने स्कूल नम्बर 12 बाणगंगा पर सपरिवार वोट डाला।
9.15 बजे संजय शुक्ला पत्नी साथ मतदान करने पहुंचे।

9.02 बजे : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नंदानगर में मतदान किया।

8.47 बजे : संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी मतदान करने ख़ुद वाहन चलाकर पहुंचे।
8.43 बजे : मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया मतदान।

8.29 बजे : महापौर मालिनी गौड़ ने परिवार सहित वोट डाला।

8. 06 बजे : भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी गुजराती कॉलेज में मतदान केंद्र पहुंचे।
8.04 बजे : स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने लंबी लाइन में लगकर मतदान किया।

8.00 बजे : स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मतदान करने पहुंचे।

Home / Indore / VIDEO : ताई, कैलाश के साथ मंत्री वर्मा, पटवारी और सिलवाट ने भी किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो