scriptराऊ में पहली बार वोटर्स की लगी लंबी लाइन | Voter's Long queue first time in Rau | Patrika News
इंदौर

राऊ में पहली बार वोटर्स की लगी लंबी लाइन

भिचौली मर्दाना में लंबी लाइन के चलते बूथ के किए दो हिस्से

इंदौरMay 19, 2019 / 09:20 pm

सुधीर पंडित

vidhan sabha rau news

sudhir pandit

– ग्रामीण इलाकों में सुबह तेज, तो शहरी क्षेत्र में दोपहर बाद खाली हुए मतदान केंद्र
– कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी के चलते देर से शुरू हुआ मतदान

इंदौर। लोकसभा चुनाव में राऊ विधानसभा में पहली बार ऐसी स्थिति बनी की भिचौली मर्दाना में एक बूथ पर अधिक मतदाता होने पर लंबी कतारे दोपहर तक लगी रही। नेताओं और मतदाताओं के हंगामे के चलते ताबड़तोड़ निर्वाचन आयोग को एक मतदान केंद्र के दो हिस्से करने पड़े। दोपहर बाद दो हिस्से करने पर मतदान केंद्र पर भीड़ कम हुई।
राऊ विधानसभा में ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह ही मतदान तेज हुआ। सुबह ११ बजे तक तो लंबी-लंबी कतारे लगने के साथ ही ३० प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। तापमान बढऩे की वजह से लोगों ने सुबह-सुबह ही मतदान कर लिया। दोपहर में मतदान काफी धीमा रहा। वहीं शहरी क्षेत्रों में ऐसी स्थिति रही की मतदान शाम ५ बजे तक ७० प्रतिशत तक हो गया। एक घंटे पहले ही अधिकतम मतदान हो गया था। उसके बाद तो एक-दो मतदाता ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे। भिचौली हप्सी में तो सुबह ११ बजे तक ३० प्रतिशत मतदान हो चुका था। उसके बाद तो लाइनें ही खत्म हो गई थी। भिचौली मर्दाना में शासकीय उमा विद्यालय बिचौली में बूथ नंबर २७३ पर १८६७ मतदाता थे। जिसके कारण वहां पर लंबी लाइन सुबह से लगी रही। कई बार विवाद की स्थिति बनी। कतार में खड़े लोगों की शिकायत पर वहां के महापौर प्रतिनिधि ठाकुर सिंह आवलिंया ने चंदू माखीजा को सूचना दी। चंदू माखीजा ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाताओं की परेशानी से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो