scriptVIDEO : पानी का टैंकर न भरने देने पर आधी रात को भाजपा पार्षद ने दिया धरना | water tanker is not filled up, at midnight bjp parshad protest | Patrika News
इंदौर

VIDEO : पानी का टैंकर न भरने देने पर आधी रात को भाजपा पार्षद ने दिया धरना

नगीन नगर पानी टंकी पर शाम 6 बजे बाद टैंकर न भरने देने का किया विरोध और रात 2 बजे तक चलता रहा हंगामा

इंदौरJun 06, 2019 / 01:59 pm

Uttam Rathore

imc

पानी का टैंकर न भरने देने पर आधी रात को भाजपा पार्षद ने दिया धरना

इंदौर. पानी न मिलने पर भाजपा पार्षद ने रात को टंकी पर धरना दिया। शाम 6 बजे बाद टैंकर नहीं भरने देने का विरोध पार्षद और समर्थकों ने किया। नगीन नगर पानी टंकी पर रात 2 बजे तक हंगामा चलता रहा।
भीषण गर्मी के चलते शहर की कई कॉलोनी-मोहल्लों में लोग पानी की किल्लत रहवासी झेल रहे हैं। जलसंकट के चलते आए दिन धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम अलग हो रहा है। एक नंबर विधानसभा में आने वाले वार्ड क्रमांक 5 की कुछ कॉलोनियों में नर्मदा का पानी पहुंचता और कुछ में नहीं। इसके साथ ही कई कॉलोनियों में नर्मदा की पाइप लाइन भी नहीं है। ऐसे में जनता की जलापूर्ति टैंकर के जरिए की जाती है। इसके लिए नगर निगम ने यहां 6 टैंकर चला रखे हैं जो कि भाजपा पार्षद राजेश चौहान के माध्यम से चलते हैं। वार्ड की जनता को पानी मिल जाए इसलिए 3 टैंकर सुबह से शाम और 3 टैंकर शाम से रात तक चलाए जाते हैं।
पानी बांटने के लिए यह टैंकर चंदन नगर और नगीन नगर पानी टंकी से भरे जाते हैं। बुधवार को जब टैंकर शाम 6 बजे चंदन नगर टंकी पर भरने गए तो टैंकर भरने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद नगीन नगर टंकी पर टैंकर के पहुंचने पर पानी भरने से मना कर दिया गया। टंकी पर तैनात कर्मचारियों का कहना था कि अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह के आदेश हैं कि शाम 6 बजे के बाद टंकी से कोई टैंकर नहीं भराएगा। इसकी खबर जब क्षेत्रीय पार्षद राजेश चौहान को लगी, तो उन्होंने संबंधित अफसरों से बात कर टैंकर भरने का कहा। साथ ही क्षेत्र में जलसंकट की समस्या से अवगत कराया, लेकिन निगम अफसरों ने उनकी एक न सुनी। इससे नाराज पार्षद चौहान ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को लेकर रात 10.30 बजे नगीन नगर पानी टंकी पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। काफी देर तक पार्षद चौहान और समर्थकों ने पानी को लेकर हंगामा किया। रात करीब 1.30 बजे के आसापस अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह ने उनसे मोबाइल बात की। इस पर पार्षद चौहान ने वार्ड में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए शाम को 6 बजे के बाद टंकी से टैंकर भरने देने की मांग रखी। पहले तो अधीक्षण यंत्री सिंह नहीं माने, लेकिन पार्षद की नाराजगी और हंगामे को देखते हुए शाम को 6 बजे बाद टंकी से टैंकर भरने की परमिशन दी। रात 2 बजे के बाद टंकी पर धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ।
अफसर कर रहे मनमानी

इधर, पार्षद चौहान ने कहा कि पानी वितरण की व्यवस्था संभालने वाले अफसर मनमानी कर रहे हैं। शाम 6 बजे के बाद टंकी से टैंकर न भरने का तुगलकी आदेश निकालकर जनता को परेशान किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह की यह व्यवस्था ठीक नहीं है। इस मामले को बजट को लेकर रखी गई परिषद बैठक में उठाया जएगा। उन्होंने कहा कि चंदन नगर ई-एफ सेक्टर, राजनगर ए-सी सेक्टर, रामानंद नगर, जय भवानी नगर सहित कई कॉलोनियों में जलसकंट है।

Home / Indore / VIDEO : पानी का टैंकर न भरने देने पर आधी रात को भाजपा पार्षद ने दिया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो