इंदौर

सिपाही ने फेसबुक पर बनाई गर्लफ्रैंड, मिलने पहुंचा तो देखकर छूट गया ‘पसीना’

फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने एक लड़की से दोस्ती की, प्यार का इजहार किया और जब मिलने पहुंचा तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसके होश उड़ गए, जानिए पूरा मामला..

इंदौरAug 11, 2020 / 09:24 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. फेसबुक पर लड़के को लड़की की आईडी बनाकर चैटिंग करने या फिर ठगी करने के कई मामले सुने होंगे लेकिन इंदौर का जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं वो इससे अलग है। इसमें फेसबुक है..लड़की भी है और दोस्ती से शुरु होकर सिपाही और लड़की की चैटिंग मोहब्बत तक भी पहुंचती है लेकिन जब सिपाही फेसबुक पर बनाई अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने के लिए पहुंचता है तो उसके होश उड़ जाते हैं क्योंकि वो कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकलती है।

पत्नी के जाल में फंसा सिपाही
इंदौर में पुलिस की विशेष शाखा (एसबी) में पदस्थ सिपाही सत्यम बहल के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने डीआईजी से शिकायत की है। अपनी शिकायत के साथ सिपाही सत्यम की पत्नी ने फेसबुक की चैटिंग के सबूत भी डीआईजी को दिए हैं जिनमें सत्यम ने फेसबुक पर उसे दूसरी लड़की समझकर प्यार का इजहार किया और मिलने के लिए बुलाया है। सत्यम की पत्नी का कहना है कि फरवरी 2019 में उसकी सत्यम के साथ शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पैसे और कार को लेकर उसे ताने मारते थे और मानसिक प्रताड़ना से तंग आने के बाद पत्नी ने घर छोड़ दिया और मायके में रहने लगी। शिकायतकर्ता पत्नी ने बताया कि जब काफी दिनों तक पति का फोन नहीं आया तो उसे शक हुआ और उसने जानकारी जुटाई। इसके बाद उसने फेसबुक पर दूसरे नाम से एक आईडी बनाई और फिर सत्यम से बातचीत शुरु की। बातचीत शुरु होने के कुछ दिन बाद सत्यम ने अपने प्यार का इजहार फेसबुक के जरिए किया और फिर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। शुरुआत में तो पत्नी ने मिलने से इंकार किया लेकिन जब सत्यम ने दबाव बनाया तो वो उससे मिलने के लिए पहुंची और अब डीआईजी से मामले की शिकायत की है। डीआईजी ने महिला थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Home / Indore / सिपाही ने फेसबुक पर बनाई गर्लफ्रैंड, मिलने पहुंचा तो देखकर छूट गया ‘पसीना’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.