scriptAdventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त | youth shivam drown in bhairavkund picnic spot | Patrika News
इंदौर

Adventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक भैरवकुंड में डूबा
इंदौर से पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम, देर रात तक सर्चिंग

इंदौरOct 14, 2019 / 03:50 pm

हुसैन अली

Adventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त

Adventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त

इंदौर. दोस्तों के साथ रविवार को एडवेंचर पिकनिक मनाने गया इंदौर का युवक कुंड में डूब गया। हादसा खुड़ैल क्षेत्र के भैरव कुंड में हुआ। देर रात तक उसकी तलाश जारी रही। पूछताछ से पता चला कि यहां झरने का पानी काफी तेज बहाव में नीचे आता है। जहां झरने का पानी गिरता है वहां भंवर बनता है। संभवत: शिवम उसमें फंस गया होगा। कुंड में पानी के भीतर चट्टानों के बीच में खोह बने हुए हैं।
must read : खुद को मॉडल बताकर कश्मीरी युवक ने 20 लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया और फिर…

Adventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त
बीसीएम हाइट्स निवासी शिवम शर्मा (25), रविवार को दोस्तों के साथ एडवेंचर पिकनिक पर भैरवकुंड गया था। दोपहर ढाई बजे सभी दोस्त नहाने के लिए कुंड में उतरे। तैरते हुए शिवम गहराई में चला गया। काफी देर तक नजर नहीं आने पर दोस्तों ने तलाश शुरू की। दोस्तों ने आस-पास के लोगों को शिवम के डूबने की जानकारी दी। मौके पर पुलिस व इंदौर से आपदा प्रबंधन की टीम भी पहुंची और देर रात तक सर्चिंग की, लेकिन युवक नहीं मिला। अंधेरा अधिक हो जाने के कारण सर्चिंग रोक दी गई।
Adventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त
‘सफरनामा’ गुप में 65 लोग थे शामिल

शिवम मूलत: शिवपुरी का रहने वाला था। कुछ साल पहले इंदौर पढऩे आया था। पढ़ाई खत्म होने के बाद उसने हाल ही में कैफे शुरू किया था। इंदौर में वह बीसीएम हाइट्स में रहता था। घटना रविवार दोपहर करीब ३ बजे की है। वह दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रैक पर ले जाने वाले समूह ‘सफरनामा’ के साथ भैरवकुंड गया था। खुड़ैल थाना पुलिस के अनुसार ट्रैक में करीब 65 युवक शामिल थे।
must read : अपनी जमीन से रास्ता नहीं दिया तो सुपारी देकर करवा दी किसान की हत्या

शिवम दोस्तों के साथ किराए की कार लेकर वहां पहुंचा था। जब ग्रुप के सदस्य पहाड़ से नीचे गहरी खाई में उतरे तो शिवम भैरवकुंड स्थित झरने के पास बने कुंड में पांच-छह दोस्तों के साथ नहाने चला गया। एक साथी के मुताबिक शिवम को तैरना आता था। वह नहाने के दौरान अचानक झरने की तरफ चला गया। वहां से लौटते वक्त डूबने लगा, कुछ देर बाद लापता हो गया।
नेटवर्क नहीं मिला तो गांव पहुंचकर लगाया फोन

घने जंगल में स्थित भैरवकुंड में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है। घटना के बाद शिवम के दोस्त परिजन और मित्रों को खबर करने के लिए लगभग आधे घंटे तक चलकर गांव पहुंचे। वहां से उन्होंने सबको सूचना दी। इसके बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम व इंदौर से एडीएम भी घटना स्थल पर पहुंचे।

Home / Indore / Adventure Picnic : देखते ही देखते झरने के भंवर में समा गया शिवम, चिल्लाते रह गए दोस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो