नशे के दलदल में फंसा शहर, निशाने पर संभ्रांत परिवारों के युवा
इंदौरPublished: Oct 04, 2021 04:38:12 pm
मौका ए सावधान: हर महीने होती है कार्रवाई लेकिन नहीं लग पा रही रोक


नशे के दलदल में फंसा शहर, निशाने पर संभ्रांत परिवारों के युवा
प्रमोद मिश्रा
इंदौर। नशे के मामले में इंदौर लगातार कुख्यात होता जा रहा है। यहां पकड़ाई एमडी सप्लायर की गैंग ने इंंदौर से मुंबई, सूरत, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद आदि बड़े शहरों में नशा बेचना कबूल किया। हाल की आंकड़े बताते है कि नशे की गिरफ्त में आने वाले सबसे ज्यादा युवा व नाबालिग हैै। नशे के लत में अपराध की दुनियां में भी शामिल हो जाते है।
पुलिस नशे को लेकर लगातार कार्रवाई करती है लेकिन फिर भी रोक नहीं लग पा रही है। ताजा दौर में जितनी कार्रवाई हुई उससे साफ हैै कि संभ्रांत परिवार के युवा तस्करों व नशा बेचने वाले एजेंटों के निशाने पर है, खासकर नाबालिगों को नशे का आदी बनाया जा रहा है। पॉश कॉलोनी के बच्चों पर एजेंटों की नजर है तो बस्ती के नाबालिग आसानी से उपलब्ध होने वाले नश के कारण एडिक्ट होकर अपराध कर रहे है। आइजी हरिनारायणाचारी मिश्रा का कहना है, युुवा खासकर नाबालिगों को नशे से बचाने की जरुरत है। पालकों पर इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। बच्चों की हरकत, गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए ताकि उन्हें नशे से बचाकर एक बेहतर भविष्य दिया जा सके।