scriptखतरे में 10 लाख Google अकाउंट्स, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स | 1 Million Google accounts at risk, Follow these steps for safety | Patrika News
उद्योग जगत

खतरे में 10 लाख Google अकाउंट्स, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

यदि आप भी गूगल अकाउंट यूज करते हैं तो यह खबर आपको चिंतित कर सकती है। दरअसल, एंड्रॉयड मालवेयर के नए संस्करण ‘गूलीगन’ ने 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स के डेटा में सेंधमारी कर दी है…

Dec 01, 2016 / 10:41 am

प्रीतीश गुप्ता

Google Accounts

Google Accounts

नई दिल्ली. यदि आप भी गूगल अकाउंट यूज करते हैं तो यह खबर आपको चिंतित कर सकती है। दरअसल, एंड्रॉयड मालवेयर के नए संस्करण ‘गूलीगन’ ने 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स के डेटा में सेंधमारी कर दी है। इसके चलते गूगल के अलग-अलग एप्स से जुड़े विभिन्न अकाउंट्स का डेटा चोरों के हाथ लग गया है।

…इन पर मंडराया खतरा

सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के अनुसार, एंड्रॉयड मालवेयर ‘गूलीगन’ की इस सेंधमारी से जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले स्टोर, गूगल डॉक्स, ब्लॉग स्पॉट जैसी सुविधाएं इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा खतरे में है। हालांकि इस संबंध में अभी तक गूगल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आ पाया है।

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
  • जीमेल अकाउंट से आपकी कई तरह की फाइनेंशियल जानकारियां भी जुड़ी होती हैं। इसके अलग-अलग एप्स पर कई तरह के निजी और अहम दस्तावेज रखे होते हैं। ऐसे में अपने स्तर पर भी इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। 
  • नियमित अंतराल पर पासवर्ड बदलें
  • पासवर्ड के स्थान पर पास फ्रेज (जैसे- “माय नेम इज खान”) का इस्तेमाल करें
  • सभी अकाउंट्स का पासवर्ड एक जैसा ना रखें
  • किसी भी डिवाइस से अकाउंट बंद करते समय लॉग आउट जरूर करें
  • स्पैम मेल्स को ना खोलें ना ही उन पर रिप्लाय करें

Home / Business / Industry / खतरे में 10 लाख Google अकाउंट्स, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो