कारोबार

भारत में खुला दुनिया का 38वां Apple Online Store, जानिए क्या हैं इसकी खासियत

स्टोर में स्टूडेंट्स के लिए मैक या आईपैड सहित कई एक्सेसरीज में स्पेशल डिस्काउंट की व्यवस्था
भारतीय एप्पल कंज्यूूमर को कस्मटर केयर की सुविधा अब सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी मिलेगी

नई दिल्लीSep 23, 2020 / 05:00 pm

Saurabh Sharma

38th Apple online store launched opened in India, know its specialty

नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को एप्पल ने अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लांच किया। कंपनी की ओर से यह कदम ऑनलाइन खरीदारी की ओर लोगों के बढ़ते झुकाव के चलते किया गया। एप्पल को अब अपने डिवाइस बेचने के लिए किसी थर्ड पार्टी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। एप्पल के प्रमुख टिम कुक की ओर पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि जल्द ही भारत में ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- अनलॉक होते ही ट्रैवल इंडस्ट्री ने शुरू की ऑफर्स की बरसात, एयर फेयर से लेकर होटल में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

क्या है इस स्टोर की खासियत
– इस स्टोर में एप्पल के उत्पादों की एक विस्तृत श्रेणी को शामिल किया गया है, जिन्हें आप यहीं से डायरेक्ट खरीद सकेंगे। इसके लिए अब आपको किसी और ई-कॉमर्स साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

– स्टोर में खरीदारी के बाद पेमेंट की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें कई ऑप्शन खुले रखे गए हैं।

– इसमें स्टूडेंट्स के लिए मैक या आईपैड सहित कई अन्य एक्सेसरीज में स्पेशल डिस्काउंट की व्यवस्था की गई है।

– एप्पल केयर प्लस के माध्यम से तकनीकी सहायता और एक्सीडेंटल डैमेज कवर की वारंटी को दो साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

– यह पूरी दुनिया में एप्पल का 38वां ऑनलाइन स्टोर है, जिसमें विशेषज्ञों की एक टीम भी मुहैया कराई गई है, जो भारतीय ग्राहकों की सहायता व सेवा व उन्हें सलाह देने के लिए हमेशा मौजूद रहेगी।

– भारत में एप्पल के उपभोक्ताओं को कस्मटर केयर की सुविधा अब सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी मिलेगी।

– एप्पल प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट तक की एक ऑनलाइन सेशन की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे अपने खरीदे प्रोडक्ट के बारे में और भी अधिक जान सकें।

Home / Business / भारत में खुला दुनिया का 38वां Apple Online Store, जानिए क्या हैं इसकी खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.