scriptअनलॉक होते ही ट्रैवल इंडस्ट्री ने शुरू की ऑफर्स की बरसात, एयर फेयर से लेकर होटल में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट | Travel industry started offer, getting discount from air fair to hotel | Patrika News
कारोबार

अनलॉक होते ही ट्रैवल इंडस्ट्री ने शुरू की ऑफर्स की बरसात, एयर फेयर से लेकर होटल में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

जयपुर से लेकर उदयपुर तक गोआ से लेकर शिमला तक होटल दे रहे हैं 10 से 40 फीसदी का डिस्काउंट
टूर पैकेज और एयर फेयर में भी ट्रैवल कंपनियां दे रही है आम लोगों को भारी भरकम छूट

नई दिल्लीSep 23, 2020 / 04:05 pm

Saurabh Sharma

Travel industry started offer, getting discount from air fair to hotel

Travel industry started offer, getting discount from air fair to hotel

नई दिल्ली। कोरोना काल में जिस इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है वो है टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री। एयरलाइंस कंपनियों को भी कम नुकसान नहीं हुआ। होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को बर्बादी के मुहाने तक आ पहुंची है। उसके बाद भी इस पूरी इंडस्ट्री ने अपने भरोसे को कायम रखा हुआ है। कारण है अनलॉक प्रोसेस। देश में जब से अनलॉक प्रोसेस शुरू हुआ है, तब देश में इस इंडस्ट्री को आस बंधी है कि जल्द ही उनके बुरे दिन खत्म होने वाले है। अब तो देश में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी बाकी एयरलाइंस के लिए शुरू होने की संभावना है। वैसे एअर इंडिया ने वंदे भारत मिशन के तहत आज से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू कर दी है। ऐसे में ट्रैवल कंपनियां, होटल्स और एयरलाइंस की ओर से ऑफर्स की बरसात शुरू कर दी है। आज हम आपको देश की चुनिंदा कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स और डिस्काउंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

एयर फेयर पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट
पहले बात एयर फेयर की करें तो कई कंपनियों की ओर से टिकट बुकिंग कराने पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन सी कंपनियों की ओर से किस तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं।

क्लियरट्रिप पर ऑफर्स और डिस्कांड
– 30 सितंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग कराने पर 12 हजार रुपए तक कैशबैक मिल रहा है।
– मोबाइल एप से एयर टिकट बुक कराने पर प्रत्येक 100 रुपए पर 3 प्वाइंट्स मिल रहे है, जबकि कंप्यूटर और मोबाइल से वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराने पर प्रत्येक 100 रुपए पर 1 प्वाइंट्स मिल रहा है।
– 30 सितंबर तक डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग कराने पर 1500 रुपए तक कैशबैक मिल रहा है।
– एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड से बुकिंग कराने पर 2800 रुपए तक की तुरंत छूट मिल रही है, यह सुविधा 25 सितंबर तक ही है।

यात्रा पर मिल रहे हैं इस तरह के एयर फेयर्स पर ऑफर्स
– डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग कराने पर 2500 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है।
– डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए यूपीआई से पेमेंट करने पर 3000 हजार रुपए तक का ऑफर मिल रहा है।
– डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर 1000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है।
– डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए डिजी स्मार्ट से बुकिंग करने पर 20 फीसदी तक का ऑफर मिल रहा है।
– इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग कराने पर 25000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है।

मेक माई ट्रिप में एयर फेयर पर डिस्काउंट और ऑफर्स
– प्रत्येक मंगलवार को सिटी बैंक कार्ड से डॉमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करने पर 10 फीसदी तक 1000 रुपए का ऑफर मिल रहा है, जोकि 29 सितंबर तक लागू है।
– एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड से डॉमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करने पर 10 फीसदी तक 1250 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, जोकि 27 सितंबर तक लागू है।
– प्रत्येक बुधवार को एक्सिस बैंक कार्ड से डॉमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करने पर 1250 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, जोकि 30 सितंबर तक लागू है।
– आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से डॉमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करने पर 1450 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, जोकि 28 सितंबर तक लागू है।
– एमएमटी-आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से डॉमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करने पर 1600 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, जोकि 28 सितंबर तक लागू है।

ईज माई ट्रिप में एयर फेयर ऑफर्स की हो रही है बरसात
– पहली फ्लाइट बंकिंग कराने पर कंपनी एक हजार रुपए का ऑफर दे रही है।
– इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग कराने पर 3000 रुपए ऑफर दिया जा रहा है।
– एयरटेल पेमेंट बैंक से फ्लाइट बुक कराने पर एयर फेयर के साथ होटल और कैब बुकिंग पर 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।
– मोबीक्विक से टिकट बुक कराने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर गुरुवार और शुक्रवार को लागू नहीं होगा।

होटल्स पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट
सिर्फ एयरफेयर ही नहीं ऑनलाइन कंपनियां होटल्स पर बुकिंग पर छूट और ऑफर्स मुहैया करा रही हैं। जोकि 5 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक लागू हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन सी कंपनियां होटल्स पर भारी भरकम डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही हैं।

एक्सपीडिया दे रहा है होटल्स पर इस तरह का ऑफर
– गोआ के 3 स्टार होटल्स पर 10 से 30 फीसदी और 4 स्टार होटल्स पर 25 से 40 फीसदी का डिस्काउंट।
– जयपुर में 3 स्टार होटल्स पर 50 से 50 फीसदी और 4 स्टार होटल्स पर 15 से 30 फीसदी का डिस्काउंट।
– उदरपुर में 3 स्टार होटल्स पर 10 से 40 फीसदी और 4 स्टार होटल्स पर 15 से 35 फीसदी का डिस्काउंट।
– महाबलेश्वर में 3 स्टार होटल्स पर 10 से 40 फीसदी का डिस्काउंट।
– शिमला में 3 स्टार होटल्स पर 10 से 35 फीसदी का डिस्काउंट।

यात्र और गोइबिबो दे रहे हैं यह डिस्काउंट
– यात्रा से होटल बुकिंग कराने पर होटल्स पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
– एसबीआई क्रेडिट से पेमेंट करने पर डॉमेस्टि होटल बुकिंग में 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
– गोइबिबो से आईटीसी और वेलकम होटल में बुकिंग पर 5 फीसदी का कैशबैक है, जो 30 सितंबर तक लागू है।
– तीर्थ शहरों में होटल बुकिंग पर 10 हजार रुपए तक खर्च करने पर 25 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट है।
– होटल वाउचर्स पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक स्टे के लिए।

ईज माई ट्रिप में होटल्स बुकिंग पर शानदार ऑफर्स
– शुक्रवार और शनिवार को होटल्स की बुकिंग पर 35 फीसदी की छूट।
– 1000 हजार रुपए तक की होटल बुकिंग पर 25 फीसदी का कैशबैक
– आखिरी मिनटों में होटल बुकिंग कराने पर 30 फीसदी का डिस्काउंट।
– पहली बार होटल बुकिंग कराने पर 500 रुपए तक का ऑफर।
– वहीं दूसरी ओर मेक माई ट्रिप से 3 से ज्यादा रातों के लिए इंटरनेशनल होटल की बुकिंग कराने पर 25 फीसदी का डिस्काउंट।

हॉलिडे पैकेज पर मिल रहे हैं इस तरह के डिस्काउंट
– थोमस कुक क्रेजी होलीडेज डील्स के तहत 30 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। जिसमें कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं है। 10 दिन के डिपार्चर तक फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा है। सात दिनों तक रिफंड का प्रावधान दिया गया है। थोमस कुक की ओर से होलिडे कार्ड भी ऑफर किया है। 15 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक है । 31 दिसंबर 2021 तक आप डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल पैकेज लेने की सुविधा है।

– मेक माई ट्रिप बुक नाउ पे लेेटर का ऑप्शन भी दे रही है। साथ ही आप अपना पैकेज 1000 रुपए में प्रीबुक करा सकते हैं। साथ ही आपकी ट्रिप होने से 72 घंटे पहले पैैकेज में बदलाव भी करा सकते हैं।

– स्टर्लिंग होलिडे 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ रिजर्व नाउ होलिडे लेटर पैकेज ऑफर कर रही है। जिसमें आपको दो रात बिताने पर सिर्फ एक रात का पेमेंट करना होगा। रिजॉर्ट में 30 फीसदी का डिस्काउंट 5 उससे ज्यादा रातें गुजारने पर मिल रहा है।

– एसओटीसी ट्रैवल आपको दुबई क्रिकेट स्पेशन यानी आईपीएल का ऑफर लेकर आया है। 15100 रुपए के कोम्बो ऑफर में आपको 25 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अक्टूबर से 30 फीसदी तक एयर फेयर, होटल्स और बाकी सुविधाओं तक सेविंग की जा सकती है। ट्रैवल रिफंड और इंश्योरेंस की गारंटी भी जा रही है।

Home / Business / अनलॉक होते ही ट्रैवल इंडस्ट्री ने शुरू की ऑफर्स की बरसात, एयर फेयर से लेकर होटल में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो