scriptभेल के पश्चिम बंगाल संयंत्र में उत्पादन शुरू | BHEL commissions new power unit in West Bengal | Patrika News
उद्योग जगत

भेल के पश्चिम बंगाल संयंत्र में उत्पादन शुरू

भेल की पश्चिम बंगाल स्थित तीस्ता लो डैम जलविद्युत परियोजना की 40 मेगावाट की दूसरी इकाई में उत्पादन शुरू हो गया है

Mar 28, 2016 / 02:49 pm

अमनप्रीत कौर

jobs

jobs

नई दिल्ली। बिजली क्षेत्र के लिए भारी उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की पश्चिम बंगाल स्थित तीस्ता लो डैम जलविद्युत परियोजना की 40 मेगावाट की दूसरी इकाई में उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) की दार्जिङ्क्षलग जिला स्थित इस परियोजना की अब तक दो इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। शेष दो इकाइयों का काम चल रहा है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में ही ताप विद्यत क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी की रम्मम जलविद्युत परियोजना के तीसरे चरण के तहत 40 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयों का कार्य भी प्रगति पर है। उसने कहा कि एनएचपीसी की परियोजना की चारो इकाइयों के लिए वह डिजाइन, विनिर्माण, आपूर्ति, इंस्टॉलेशन एवं उत्पादन शुरू करने जैसे काम कर रहा है। इस परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति भेल की भोपाल, झांसी, रुद्रपुर, मुंबई एवं बेंगलुरु इकाइयों से किया गया है।

Home / Business / Industry / भेल के पश्चिम बंगाल संयंत्र में उत्पादन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो