scriptरिकॉर्ड ऊंचाई पर बिटकॉइन, पहली बार 12,000 डॉलर के पार | Bitcoins on record high | Patrika News
कारोबार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिटकॉइन, पहली बार 12,000 डॉलर के पार

बिटकॉइन की तेजी का सिलसिला जारी।

नई दिल्लीDec 06, 2017 / 11:04 am

manish ranjan

bitcoins
नई दिल्ली। बुधवार को बिटकॉइन में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। बुधवार की सुबह यह अपने उच्चतम लेबल गया और 12,000 डॉलर का आंकड़ा पार करते हुए 12,269 डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि कि इससे पहले 4 दिसंबर को इसमें गिरावट रही और यह 11,000 तक आ गया था। गौरतलब है कि बिटकॉइन में बीते कुछ हफ्तों से रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बना हुआ है।
3 महीने में 140 फीसदी

इसी साल अगस्त से अभी तक यानी केवल 3 महीने में इसकी कीमत में 140 फीसदी का उछाल देखा गया है। अगस्त में बिटकॉइन की 1 यूनिट की कीमत 3,16,200 रुपए थी जो अब 7,51,500 के उपर जा पहुंची है। जबकि सालाना आधार पर देखें तो इस करेंसी ने एक साल में 9 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
1 लाख ऐसे बना 651 करोड़

बिटकॉइन में निवेश से रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर 7 साल पहले आपने ने बिटकाइन में 1 लाख रुपए रुपए का निवेश किया होता तो उसे करीब 10,101 बिटकॉइन मिलते और आज इनकी कीमत 651 करोड़ रुपए से अधिक होती। दरअसल नवंबर 2010 में डॉलर का भाव करीब 45 रुपए के करीब था और उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 22 सेंट यानि करीब 9.90 रुपए थी। अब बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर हो गई है और डॉलर का भाव 64.50 रुपए के करीब है, यानि भारतीय करेंसी में इस समय बिटकॉइन की कीमत 6.45 लाख रुपए है। आपको बता दें कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत में इसकी मान्यता नहीं दी है। लेकिन इसके बावजूद इसका कारोबार भारत में भी काफी फल-फूल रहा है।
क्या होता है बिटकॉइन

बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। इसका कोई दस्तावेज नहीं होता है, किसी भी वर्चुअल करेंसी को खरीदने के लिए उससे संबधित एप को डाउनलोड करना होता है। एप के जरिए आप इसका भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं।
नहीं मिली है कानूनी मान्यता
बिटकॉइन खरीद को भारतीय रिजर्व बैंक और सरकारी तरफ से कोई मान्यता नहीं दी गई है। रिजर्व बैंक की ओर से निवेशकों को साफ कर दिया वो अपने जोखिम पर भी इसकी खरीद-बिक्री करें।
इन देशों में अवैध है बिटकॉइन

नेपाल, बांग्लादेश और कजाकिस्तान जैसे देशों में बिटकॉइन को अवैध माना जाता है। इसके द्वारा किए गए भुगतान पूरी तरह से अवैध है।

इन कंपनियों में स्वीकार है बिटकॉइन
माइक्रोसॉफ्ट , डेल, ट्रेवल कंपनी एक्सपीडिया, इ-टेलर कंपनी ओवरस्टॉक.कॉम जैसी कंपनियों में बिटकॉइन के जरिए भुगतान स्वीकार्य हैं।

Home / Business / रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिटकॉइन, पहली बार 12,000 डॉलर के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो