scriptCorona Virus Impact on Chicken and beer also | कोरोना की चपेट में अब चिकन और बीयर, 50% घटी चिकन की बिक्री, 8% टूटे Corona Beer के शेयर | Patrika News

कोरोना की चपेट में अब चिकन और बीयर, 50% घटी चिकन की बिक्री, 8% टूटे Corona Beer के शेयर

Published: Feb 28, 2020 11:32:45 am

Submitted by:

manish ranjan

चिकन में कोरोना वायरस होने के अफवाह से देश में लोगों ने चिकन खाना बंद कर दिया जिस कारण चिकन की बिक्री आधी हो गई है। तो वही बीयर का नाम Corona होना अमेरिका की बीयर कंपनी को भारी पड़ा है।

cornona_beer.jpg
Corona Virus Impact on Chiken and beer
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अब इंसानों के साथ-साथ चिकन और बीयर पर भी दिखने लगा है। एक तरफ देश में जहां चिकन की बिक्री में 50 फीसदी की कमी आई है। तो वही दूसरी और अमेरिकन बीयर कंपनी Corona Beer के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल चिकन में कोरोना वायरस होने के अफवाह से देश में लोगों ने चिकन खाना बंद कर दिया जिस कारण चिकन की बिक्री आधी हो गई है। तो वही बीयर का नाम Corona होना अमेरिका की बीयर कंपनी को भारी पड़ा है। इस नाम की वजह से लोगों ने Corona बीयर खरीदना कम कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.