scriptसोना 700 रुपए की तेजी के साथ हुआ 28 हजार के पार | Gold price rises by Rs 700, crosses 28000 mark | Patrika News
उद्योग जगत

सोना 700 रुपए की तेजी के साथ हुआ 28 हजार के पार

वैश्विक बाजारों में तेजी और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते  सोना एक साल के उच्च स्तर पर

Feb 10, 2016 / 10:12 am

अमनप्रीत कौर

Gold price

Gold price

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव एक बार फिर 28,000 के मनौवेज्ञानिक स्तर को लांघ गए। सोने में मंगलवार को 710 रुपए का उछाल आया, जो कि इस साल किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बढ़ी तेजी है। डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। जेवराती सोने के भाव भी 600 रुपए की तेजी के साथ 27,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली के चलते 37,000 रुपए स्तर को पार करते हुए 1180 रुपए की तेजी के साथ 37,230 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोना लगातार आठ दिन की तेजी के साथ 1200 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया। जिसने घरेलू बाजारों के रूख को प्रभावित किया। सिंगापुर में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत चढ़कर 1195.66 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। सोमवार रात इसके भाव चढ़कर 1200.97 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे थे। जो 22 जून के बाद का उच्चस्तर है। चांदी 37,300 रुपए। जेवराती सोना 28585 रुपए, सोना 28,435 रुपए।

क्यों बढ़ें भाव

– वैश्विक बाजार में तेजी
– घरेलू स्तर पर सावों की मांग
– रुपए के कमजोर होने से आयात महंगा
– निवेश मांग बढ़ी

आयात शुल्क मूल्य बढ़ा


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गत एक सप्ताह के दौरान हुई तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर मंगलवार को सरकार ने इन दानों कीमती धातुओं का आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) बढ़ा दिया। सोने का आयात शुल्क मूल्य 26 डॉलर प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 44 डॉलर प्रति किलोग्राम बढ़ाया गया है। अब सोने का टैरिफ वैल्यू 362 डॉलर प्रति दस ग्राम से बढ़कर 388 डॉलर प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 443 डॉलर प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 487 डॉलर प्रति किलोग्राम हो गया है।

आभूषण कारोबारी आज हड़ताल पर

दो लाख रुपए से अधिक के आभूषणों की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में आभूषण कारोबारियों के 300 से अधिक संगठनों समेत करीब एक लाख दुकानदार बुधवार को हड़ताल करेंगे। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कलैश मित्तल ने कहा कि पैन कार्ड की इस बाध्यता से इस उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा है और इससे लाखों कामगारों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

Home / Business / Industry / सोना 700 रुपए की तेजी के साथ हुआ 28 हजार के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो