scriptइस एेप से पुरुष करते थे महिला यात्रियों की निगरानी, अब गूगल ने प्ले स्टाेर से हटाने से किया इनकार | Google Refuses to remove saudi arab app absher | Patrika News
कारोबार

इस एेप से पुरुष करते थे महिला यात्रियों की निगरानी, अब गूगल ने प्ले स्टाेर से हटाने से किया इनकार

गूगल ने सऊदी अरब के एक विवादित सरकारी एेप एब्शेर को अपने स्टोर से यह कहते हुए हटाने से इनकार कर दिया है कि यह प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन नहीं करता है।

नई दिल्लीMar 04, 2019 / 08:54 pm

Ashutosh Verma

Absher App

इस एेप से पुरुष करते थे महिला यात्रियों की निगरानी, अब गूगल ने प्ले स्टाेर से हटाने से किया इनकार

नर्इ दिल्ली। गूगल ने सऊदी अरब के एक विवादित सरकारी एेप एब्शेर को अपने स्टोर से यह कहते हुए हटाने से इनकार कर दिया है कि यह प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन नहीं करता है। यह एेप पुरुषों को महिलाओं की यात्रा पर निगरानी और नियंत्रण करने की सुविधा देता है। बिजनेस इनसाइडर में रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने एेप हटाने की याचिका देने वाले कैलिफोर्निया डेमोक्रेट रिप्रजेंटेटिव जैकी स्पीअर को बताया कि यह एेप गूगल के प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन नहीं करता है।


एप्पल और गूगल स्टोर पर मौजूद है यह एेप

स्पीअर, इहान उमर, राशिदा तलाइब और 11 अन्य अमरीकी प्रतिनिधियों ने एप्पल और गूगल से इस एेप को हटाने की मांग की। स्पीअर ने गूगल के जवाब को बेहद असंतोषजनक बताया है। स्पीअर के हवाले से कहा गया, “एप्पल और गूगल से अब तक मिले जवाब बेहद असंतोषजनक हैं। फिलहाल यह एेप एप्पल एेप स्टोर तथा गूगल प्ले स्टोर – दोनों पर उपलब्ध है। हालांकि वे इसे आसानी से हटा सकते हैं।” एप्पल ने अभी तक अपना निर्णय नहीं सुनाया है।


कैसा है यह एेप

एब्शेर सऊदी यूजर्स को सरकारी सेवाओं को एक्सेस करने तथा एक फीचर ऑफर करता है, जिसके तहत सऊदी पुरुषों को महिलाओं को यात्रा की अनुमति देने या उसे रद्द करने की सुविधा दी जा सकती है और महिलाओं द्वारा पासपोर्ट का उपयोग करने के समय उनके पास एसएमएस अलर्ट पहुंच जाता है। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसके अनुसार, सऊदी पुरुष उन पर आश्रित महिलाओं पर नियंत्रण करने के लिए एेप का उपयोग कर सकते हैं।एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे मानवाधिकार संगठनों ने भी गूगल और एप्पल को अपने प्लेटफॉर्म पर एप चलाने के लिए उनकी आलोचना की है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / इस एेप से पुरुष करते थे महिला यात्रियों की निगरानी, अब गूगल ने प्ले स्टाेर से हटाने से किया इनकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो