scriptलोगों को खूब भा रहे दोपहिया वाहन, बजाज-हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढ़ी | Hero Motocorp and Bajaj auto sales rise in July 2018 | Patrika News
कारोबार

लोगों को खूब भा रहे दोपहिया वाहन, बजाज-हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढ़ी

देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो ने जुलाई 2018 में वाहन बिक्री के आंकड़े घोषित कर दिए हैं।

नई दिल्लीAug 02, 2018 / 09:18 am

Manoj Kumar

Two Wheelar Sale

लोगों को खूब भा रहे दोपहिया वाहन, बजाज-हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली। देशवासियों को इस समय दोपहिया वाहन खूब भा रहे हैं। यही कारण है कि जुलाई 2018 में पूरे देश में सिर्फ दो ही कंपनियों ने 10 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री कर दी। इसकी गवाही दोनों कंपनियों की ओर से जारी वाहन बिक्री के आंकड़े दे रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2018 में हीरो मोटोकॉर्प ने 6,79,862 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। यह बीते साल जुलाई की बिक्री से ज्यादा है। वहीं बजाज ऑटो ने जुलाई 2018 में 4,00,343 वाहनों की बिक्री की है। यह बीते साल जुलाई से करीब 97 हजार ज्यादा है।
बजाज की बिक्री में 30 फीसदी का उछाल

दोपहिया और तीनपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की बिक्री में जुलाई में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें कंपनी के निर्यात के आंकड़े भी शामिल है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसने कुल 4,00,343 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने कुल 3,07,727 वाहन बेचे थे। समीक्षाधीन अवधि में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 27 फीसदी बढ़कर कुल 2,37,511 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के जुलाई में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,86,497 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो के निर्यात में जुलाई में 34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि कुल 1,62,832 वाहनों की रही। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,21,230 वाहनों का निर्यात किया था।
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी

दोपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जुलाई में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन माह में उसने कुल 6,79,862 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 6,32,269 वाहनों की बिक्री का था। हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि हम विकास की इस गति के आगे भी बरकरार रहने को लेकर आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि आगामी त्योहारी मौसम में विकास दर दोहरे अंकों में होगी। उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून सामान्य रहा है, इससे अच्छी खेती होगी और वाहनों की खरीदारी बढ़ेगी। इसके साथ ही आर्थिक विकास बढ़ने, ग्रामीण निवेश बढ़ने और एमएसपी और मनरेगा जैसी पहल से लोगों का फायदा होगा, जिससे उद्योग की विकास दर बढ़ेगी।

Home / Business / लोगों को खूब भा रहे दोपहिया वाहन, बजाज-हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो