scriptस्टील प्रोडक्शन में भारत हुआ टॉप 3 में शामिल, जापान को भी छोड़ा पीछे | india became 2nd topsteel production country in the world | Patrika News
कारोबार

स्टील प्रोडक्शन में भारत हुआ टॉप 3 में शामिल, जापान को भी छोड़ा पीछे

जापान को पछाड़कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार इस्पात उत्पादन में चीन पहले स्थान पर पहुंच गया है।

Jan 28, 2019 / 03:49 pm

manish ranjan

steel

स्टील प्रोडक्शन में भारत हुआ टॉप 3 में शामिल, जापान को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। जापान को पछाड़कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार इस्पात उत्पादन में चीन पहले स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, कुछ ग्लोबल इस्पात उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी लगभग 51 फीसदी है।


2018 में बढ़ा स्टील का उत्पादन

आपको बता दें कि वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया कि साल 2018 में चीन में रॉ स्टील के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले यह उत्पादन 6.6 फीसदी था जो अब बढ़कर 92.83 करोड़ टन पर पहुंच गया है। वहीं, साल 2017 में यह उत्पादन 87.09 करोड़ टन था। ग्लोबल स्टील उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 50.3 फीसदी से बढ़कर 51.3 फीसदी हो गई।


उत्पादन में हुई बढ़ोतरी

साल 2018 में भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.9 फीसदी बढ़कर 10.65 करोड़ टन था। वहीं, साल 2017 में यह उत्पादन 10.15 करोड़ टन था। जापान का उत्पादन इस दौरान 0.3 फीसदी घटकर 10.43 करोड़ टन रह गया। इस तरह भारत ने इस्पात उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में ग्लोबल स्टील उत्पादन 4.6 फीसदी बढ़कर 180.86 करोड़ टन रहा, जो 2017 में 172.98 करोड़ टन था।


ये हैं टॉप 10 स्टील उत्पादक देश

अमेरिका 8.67 करोड़ टन के उत्पादन के साथ चौथे स्थान पर है. उसके बाद दक्षिण कोरिया (7.25 करोड़ टन के साथ पांचवें), रूस (7.17 करोड़ टन के साथ छठे), जर्मनी (4.24 करोड़ टन के साथ सातवें), तुर्की (3.73 करोड़ टन के साथ आठवें), ब्राजील (3.47 करोड़ टन के साथ नौवें) और ईरान (2.5 करोड़ टन के साथ 10वें) का नंबर आता है। अन्य देशों में इटली ने बीते साल 2.45 करोड़ टन का इस्पात उत्पादन किया। फ्रांस ने 1.54 करोड़ टन और स्पेन ने 1.43 करोड़ टन का उत्पादन किया।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / स्टील प्रोडक्शन में भारत हुआ टॉप 3 में शामिल, जापान को भी छोड़ा पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो