scriptखाने-पीने की चीजों के दाम गिरे, सितंबर में थोक महंगाई घटकर 2.60% पर आई | Inflation reduced in september | Patrika News
कारोबार

खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे, सितंबर में थोक महंगाई घटकर 2.60% पर आई

महंगाई के मोर्चे पर राहत देखने को मिली है।

नई दिल्लीOct 16, 2017 / 07:53 pm

manish ranjan

Food
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है। सितंबर में थोक महंगाई दर घटकर 2.60 फीसदी पर आ गई। इससे पहले अगस्‍त में यह 3.24 फीसदी पर थी, जो चार महीने के टॉप लेवल था। सितंबर में थोक महंगाई में गिरावट खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आई गिरावट रही। सितंबर में सब्जियों, फलों, आलू, प्‍याज के थोक दाम गिरे हैं। हालांकि मैन्‍युफैक्‍चर्ड प्रोडक्‍ट की महंगाई पिछले महीने बढ़ी है। वाणिज्य मंत्रालय के महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में सबसे ज्‍यादा गिरावट प्राइमरी वस्‍तुओं की कीमतों में आई। प्राइमरी आर्टिकल्‍स की महंगाई अगस्‍त के 2.66 फीसदी से गिरकर 0.11 फीसदी रह गई। थोक महंगाई में प्राइमरी आर्टिकल्‍स का वेटेज 22 फीसदी है। हालांकि, मैन्‍युफैक्‍चर्ड प्रोडक्‍ट की महंगाई पिछले महीने बढ़कर 2.72 फीसदी हो गई, जो कि अगस्‍त में 2.45 फीसदी थी। थोक महंगाई इंडेक्‍स में मैन्‍युफैक्‍चर्ड प्रोडक्‍ट का वेटेज 64.23 फीसदी है।
सब्जियां, फलों के दाम में कटौती

सितंबर में सब्जियों, फलों और खाने के दाम गिरे हैं। सब्जियों की थोक महंगाई गिरकर 15.48 फीसदी रह गई, जो अगस्‍त में 44.91 फीसदी पर थी। फलों की थोक महंगाई भी पिछले महीने गिरकर 2.93 फीसदी पर आ गई जो अगस्‍त में 7.35 फीसदी थी। जबकि सितंबर में प्रोटीन प्रोडक्‍ट्स अंडा, मीट और मछली की थोक महंगाई बढ़ी है। सितंबर में इसकी महंगाई दर 5.47 फीसदी रही, जो अगस्‍त में 3.93 फीसदी थी। मिनरल्‍स की महंगाई में गि‍रावट दर्ज की गई है। पिछले महीने मिनरल्‍स की थोक महंगाई दर -7.73 फीसदी दर्ज की गई, जून में यह आंकड़ा 24.84 फीसदी पर था। आलू, दाल और गेहूं की थोक महंगाई सितंबर में भी शून्‍य से नीचे बनी रही। यह क्रमश: -46.52 फीसदी, -24.26 और -1.71 फीसदी दर्ज की गई।

पेट्रोल के दाम घटे, एलपीजी के बढ़े

इस दौरान पेट्रोल के थोक दाम गिरे हैं लेकिन एलपीजी के बढ़े हैं। पेट्रोल की महंगाई अगस्‍त के 24.55 फीसदी के मुकाबले सितंबर में 15.79 फीसदी रही। वहीं, एलपीजी की महंगाई अगस्‍त के 5.33 फीसदी की तुलना में सितंबर में बढ़कर 20.75 फीसदी हो गई। दूसरी ओर, मैन्‍युफैक्‍रिंग प्रोडक्‍ट्स की महंगाई भी पिछले महीने बढ़कर 2.72 फीसदी हो गई। अगस्‍त में यह 2.45 फीसदी थी।

Home / Business / खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे, सितंबर में थोक महंगाई घटकर 2.60% पर आई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो