scriptजेट एयरवेज का अंतर्राष्ट्रीय परिचालन हो सकता है रद, एयरलाइन के हवा में सिर्फ 14 विमान | Jet Airways' international operations may be canceled | Patrika News
कारोबार

जेट एयरवेज का अंतर्राष्ट्रीय परिचालन हो सकता है रद, एयरलाइन के हवा में सिर्फ 14 विमान

एयरलाइन इस समय सिर्फ 14 विमानों का परिचालन कर रही है
पिछले सप्ताह कंपनी के परिचालन में 26 विमान थे
अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के नियमों के अनुसार 20 विमान होने जरूरी

Apr 12, 2019 / 11:13 am

Saurabh Sharma

jet airways

जेट एयरवेज का अंतर्राष्ट्रीय परिचालन हो सकता है रद, एयरलाइन के हवा में सिर्फ 14 विमान

नर्इ दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सरकार जेट एयरवेज के अंतर्राष्ट्रीय परिचालन के हालात की निगरानी कर रही है। यह जानकारी गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन इस समय सिर्फ 14 विमानों का परिचालन कर रही है, जबकि पिछले सप्ताह कंपनी के परिचालन में 26 विमान थे। विमानों की संख्या घटने से अंतर्राष्ट्रीय परिचालन रद्द हो सकती है। हालांकि एयरलाइन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
नियमों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करने के लिए एयरलाइन के पास कम से कम 20 विमान होने चाहिए।

हाल तक एयरलाइन 26 विमानों का परिचालन करती थी जिनमें लंदन, टोरंटो, सिंगापुर, एम्स्टर्डम, पेरिस, बैंकॉक और घरेलू क्षेत्र में मुंबई-दिल्ली व अन्य जगहों की उड़ानों के के लिए एयरबस ए-330, बोइंग-777, 737-800 और एटीआर शामिल थे। इन 26 विमानों में से कंपनी के पास 16 विमान हैं।
जेट एयरवेज गंभीर नकदी संकट से जूझ रही है जिसके कारण इसका परिचालन प्रभावित हुआ है और कई विमान परिचालन से बाहर हो गए हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / जेट एयरवेज का अंतर्राष्ट्रीय परिचालन हो सकता है रद, एयरलाइन के हवा में सिर्फ 14 विमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो