scriptजेट एयरवेज बंद करने जा रहा है फ्री में खाना देनी की सुविधा | jet airways to stop free meals in economy class | Patrika News
उद्योग जगत

जेट एयरवेज बंद करने जा रहा है फ्री में खाना देनी की सुविधा

बहुत समय से घाटे और परेशानी में चल रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है।

Sep 20, 2018 / 03:57 pm

manish ranjan

jet airway

जेट एयरवेज बंद करने जा रहा है फ्री में खाने देनी की सुविधा

नई दिल्ली। बहुत समय से घाटे और परेशानी में चल रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब से जेट एयरवेज उड़ान के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह का नाश्ता-खाना नहीं दिया जाएगा। हालांकि एयरवेज उड़ान के दौरान मुफ्त पानी, चाय और कॉफी पीने के लिए देगा। कंपनी ये नए नियम 28 से लागू करने जा रही है।

जेट एयरवेज ने बदले नियम
कंपनी ने ये सुविधा घरेलू उड़ानों इकोनॉमी क्लास वाले यात्रियों के लिए बंद कर दी है। फिलहाल डोमेस्टिक सेक्टर के इकोनॉमी लाइट और इकोनॉमी डील कैटेगरी में यह व्यवस्था लागू रहेगी। इतना ही नहीं कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को पहले की ही तरह मुफ्त खाना देगी। कंपनी ने ये कदम हर दिन बढ़ाते नुकसान को देखते हुए उठाया है।

घट जाएंगे टिकटों के दाम
एयरलाइन का कहना है की इस फैसले के लागू होने के बाद टिकट काफी सस्ते हो जाएंगे। क्योंकि यात्रियों से नाश्ता और खाने के लिए किसी तरह के पैसे नहीं लिए जाएगे। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोग हम से जूड़ पाएंगे। लेकिन अगर यात्री चाहेंगे तो वो भुगतान करके खाने-पीने का सामान खरीद सकते हैं।

इसलिए बदला जेट एयरवेज ने नियम
बता दें की जेट एयरवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान खाना मिलता है। इसका पैसा टिकट में शामिल होता है। यह नियम जेट के सभी छोटे और बड़ी उड़ानों पर लागू होता है। फिर चाहे वो बिजनेस क्लास में सफर करना हो या फिर इकोनॉमी। लेकिन अब जेट एयरवेज के घाटे में चलने के कारण उसने छोटी उड़ानों के इस नियम में बदलाव करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो तिमाहियों में जेट एयरवेज को 2300 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। इसलिए ही जेट एयरवेज ने यह कदम उठाया है।

Home / Business / Industry / जेट एयरवेज बंद करने जा रहा है फ्री में खाना देनी की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो