scriptअंबानी बोले, ‘फेसबुक, व्हाट्सएप से तेज रही जियो की ग्रोथ’ | Jio growths faster than Facebook or Whatsapp | Patrika News
उद्योग जगत

अंबानी बोले, ‘फेसबुक, व्हाट्सएप से तेज रही जियो की ग्रोथ’

यूजर बेस के लिहाज से देखा जाए तो पहले तीन में जियो की ग्रोथ फेसबुक, स्काइपी और व्हाट्सएप से भी तेज रही है। अंबानी ने दावा किया कि 90 दिनों से पहले ही जियो का यूजर बेस 5 करोड़ के पार हो गया है…

Dec 01, 2016 / 03:29 pm

प्रीतीश गुप्ता

Jio

Jio

नई दिल्ली. जियो की 4जी इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस की फ्री सर्विसेस की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए गुरुवार को मुकेश अंबानी ने कहा कि यूजर बेस के लिहाज से देखा जाए तो पहले तीन में जियो की ग्रोथ फेसबुक, स्काइपी और व्हाट्सएप से भी तेज रही है। अंबानी ने दावा किया कि 90 दिनों से पहले ही जियो का यूजर बेस 5 करोड़ के पार हो गया है। 


‘ग्राहकों का पूरा प्यार, प्रतिद्वंद्वियों का खराब व्यवहार’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘ग्राहकों ने हमें भरपूर प्यार दिया, लेकिन प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। हमें उनसे जरूरी सहयोग नहीं मिला।’ अंबानी ने जियो को कॉलिंग और इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया की सबसे अच्छा परफॉर्मर करार दिया।

देश में जितने एटीएम उतने जियो स्टोर

अंबानी ने कहा कि देश में सभी बैंकों के मिलाकर जितने एटीएम हैं उतने ही जियो आउटलेट्स हैं। उन्होंने दावा किया, ‘जियो आउटलेट्स की संख्या 2 लाख हो गई है, मार्च 2017 तक इसे बढ़ाकर 4 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। ई-केवायसी के जरिए सिम एक्टिवेट हो रही है। बाकी ब्रॉडबैंड यूजर्स की तुलना में जियो के ग्राहक 25 गुना ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं।’

Home / Business / Industry / अंबानी बोले, ‘फेसबुक, व्हाट्सएप से तेज रही जियो की ग्रोथ’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो