scriptजब मिराज ने उड़ा दिए थे पाकिस्तान के होश, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को कर दिया था नेस्तानाबूत | Know about Mirage 2000 and its Specification and Speciality | Patrika News
कारोबार

जब मिराज ने उड़ा दिए थे पाकिस्तान के होश, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को कर दिया था नेस्तानाबूत

चौथी जेनरेशन का मिराज 2000 विमान का डसॉल्ट एविएशन ने किया था निर्माण
फ्रांस की कंपनी से मिराज 2000 के लिए 1.9 बिलियन डॉलर का हुआ था समझौता

नई दिल्लीJan 15, 2020 / 12:54 pm

Saurabh Sharma

mirage 2000.jpg

Know about Mirage 2000 and its Specification and Speciality

नई दिल्ली। हाल ही में पंजाब पुलिस के डीएसपी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ पकड़े गए हैं। जिनके तार पुलवामा हमले जुड़े हुए पाए जा रहे हैं। पुलवामा की घटना वहीं है, जिसमें देश के सीआरपीएफ के जवानों को मारा गया था। जिसकी जिम्मेदारी जैश संगठन ने ली थी। जिसके बाद देश की एयरफोर्स ने मिराज 2000 का इस्तेमाल के जैश के गढ़ में घुसकर एयर स्ट्राइक से 500 आतंकियों को मारा था। आज हम आपको इसी मिराज के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या आपको इस बात का पता है आखिर मिराज के विमानों को कहां से लाया गया था? इस विमान की कीमत क्या है और विमान की क्या क्षमताएं और ताकत हैं? आइए आपको भी बता हैं कि मिराज कहां से लाए गए थे…

यह भी पढ़ेंः- सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला, निफ्टी 12300 अंकों से नीचे आया

फ्रांस से आए थे मिराज 2000
डसॉल्ट कंपनी फ्रांस की है। जिसे आज देश का बच्चा-बच्चा जानता है। क्योंकि रफाल विमानों का समझौता इसी कंपनी के साथ हुआ था। जिसपर काफी विवाद चला। मिराज 2000 चौथी जेनरेशन का विमान है, जिसे फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है। मिराज 2000 चौथी जेनरेशन का मल्टीरोल, सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है। इसकी पहली उड़ान साल 1970 में आयोजित की गई थी। यह फाइटर प्लेन अभी लगभग 9 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है। साल 2009 तक लगभग 600 से अधिक मिराज 2000 दुनिया भर में सेवारत हैं।

यह भी पढ़ेंः- आज से शुरू हुई गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की प्रक्रिया, साल के बाद होगी जेल

करीब 13 हजार करोड़ में आए थे मिराज
भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित लगभग 51 मिराज 2000 को उन्नत करने के लिए फ्रांस से 1.9 बिलियन डॉलर का समझौता हुआ था। जून 2011 में यह घोषणा हुई कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 के उन्नयन पर विचार करेगी। जिसके बाद यह समझौता हुआ। इस विमान को समय-समय पर उन्नत भी किया गया। खास बात ये है कि सबसे पहले डसॉल्ट से दो विमान खरीदे गए थे। जिन्हें बाद में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा अपग्रेड किया जाना था। यह वही एचएएल कंपनी है जिसे रफाल डील से बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः- देश में 18 हजार टन प्याज का स्टॉक सड़ा, राज्यों ने सिर्फ 2000 टन खरीदा

ये है मिराज की खासियत
– मिराज 2000 में उन्नत एवियोनिक्स, आरडीवाई रडार और नए सेंसर और कंट्रोल सिस्टम का उपयोग किया गया है।
मिराज कई निशानों को एक साथ साधना, हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में माहिर है।
– यह पारंपरिक और लेजर गाइडेड बम को भी गिराने में सक्षम है।
– मिराज 2000 सिंगल-सीटर या टू-सीटर मल्टीरोल फाइटर के रूप में उपलब्ध है।
– इस विमान के कॉकपिट में नियंत्रण के लिए थ्रोटल और स्टिक का प्रयोग किया जाता है।
– मिराज 2000 में थेल्स वीईएच 3020 हेड-अप डिस्प्ले और पांच कैथोड रे ट्यूब मल्टीफ़ंक्शन एडवांस्ड पायलट सिस्टम इंटरफ़ेस (एपीएसआई) डिस्प्ले लगे हुए हैं।
– मिराज 2000 में हथियारों को ले जाने के लिए नौ हार्डपॉइंट दिए गए हैं। जिसमें पांच प्लेन के नीचे और दो दोनों तरफ के पंखों पर दिया गया है।
– सिंगल-सीट संस्करण भी दो आंतरिक हैवी फायरिंग करने वाली 30 मिमी बंदूखों से लैस है।
– हवा से हवा में मार करने वाले हथियारों में मल्टीगेट एयर-टू-एयर इंटरसेप्ट और कॉम्बैट मिसाइलें शामिल है।

Home / Business / जब मिराज ने उड़ा दिए थे पाकिस्तान के होश, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को कर दिया था नेस्तानाबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो