scriptजाने क्यों हो सकता है आपका आधार डिएक्टिवेट, ऐसे करें चेक | Know how your aadhar can be deactivated and how to check its validity | Patrika News
कारोबार

जाने क्यों हो सकता है आपका आधार डिएक्टिवेट, ऐसे करें चेक

हाल ही मे सरकार ने इसे आयकर रिटर्न भरने के साथ ही पैन कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया हैं।

नई दिल्लीAug 23, 2017 / 04:56 pm

manish ranjan

Adhar card

नई दिल्ली। आधार कार्ड अब सभी भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बनता जा रहा हैं। हाल ही मे सरकार ने इसे आयकर रिटर्न भरने के साथ ही पैन कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया हैं। इसलिए ये जरूरी हैं कि आपका आधार कार्ड एक्टिव हो। इलेक्ट्रॉनिक और इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी राज्यमंत्री ने राज्य सभा में 11 अगस्त को बताया था कि अब तक 81 लाख आधार कार्ड डिएक्टिवेट किया जा चुका है। उन्होने बताया कि आधार रेग्यूलेशन 2016 के सेक्शन 27 और 28 में आधार कार्ड डिएक्टिवेट करने का गाइडलाइंस दिया है जिसको ध्यान में रखकर अवैध आधार कार्ड को डिएक्टिवेट किया गया है।

 

सेक्शन 27 के तहत आधार कार्ड कैंसिल करने के नियम कुछ इस प्रकार दिए गए है-

1. यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक आधार नंबर है तो उसका आधार कार्ड कैंसिल किया जाएगा। इस स्थिति में जो आधार नंबर पहले जारी हुआ है वो बरकरार रहेगा बाकि सभी आधार नंबर कैंसिल कर दिया जाएगा।

2. यदि आधार जेनरेट करते समय आपका सही बायेमेट्रिक डाटा नहीं दर्ज हुआ है।

3. यदि आप व्यस्क है और आप 5 साल के कम उम्र के बच्चे के तौर पर आपका आधार कार्ड जेनरेट हो गया है

4. कोई ऐसी स्थिति जिसमें आपका आधार किसी फ्रॉड तरीके से जेनरेट हुआ है

इन सभी उपरोक्त स्थितियों में आपका आधार कार्ड कैंसिल हो सकता हैं।

 

सेक्शन 28 उन परिस्थितियों के बारे में बताता है जिनमें आपका आधार कार्ड डिएक्टिवेट किया जा सकता है-

1. यदि आधार जेनरेट करते समय फ्रेश फोटो लेने के बजाय किसी पुराने फोटो का प्रयोग हुआ हैं

2. या फिर अथॉरिटी को बाद में ये पता चलता हैं कि आपने कोई जरूरी और वैध डॉक्यूमेंट नहीं दिया है।

3. यदि आपके आधार कार्ड में कई अलग-अलग बायोमेट्रिक डाटा पाया जाता है या एक ही नाम में कई नामो को प्रयोग होता है

तो ऐसी परिस्थितियों मे भी आपका आधार कार्ड डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। आधार डिएक्टिवेट होने के बाद आधार से जुड़ी सभी सेवाएं तब तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा जब तक आप अपना आधार कार्ड वैध तरीके से अपडेट नहीं करा लेेते हैं।

 

कैसे चेक करें अपना आधार कार्ड

केवल कुछ ही स्टेप्स में आप अपने आधार कार्ड की वैधता चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर वेरिफाई आधार कार्ड नाम का लिंक होगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा। यदि आपका आधार कार्ड वैध है तो आपको एक मैसेज दिखेगा जिसपर लिखा होगा कि आपका आधार वैध है। इसमें आपकी उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर भी दिया होगा। यदि आपका आधार कार्ड अवैध होग तो मैसेज में आपका आधार नंबर अवैध बताएगा। इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

Home / Business / जाने क्यों हो सकता है आपका आधार डिएक्टिवेट, ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो