scriptआपकी पसंदीदा कारों पर मिल रही है 8.5 लाख रुपए तक की छूट, जानिए नवरात्र में किस तरह के मिल रहे हैं ऑफर | Luxury auto makers give attractive offer to customer in festive season | Patrika News
कारोबार

आपकी पसंदीदा कारों पर मिल रही है 8.5 लाख रुपए तक की छूट, जानिए नवरात्र में किस तरह के मिल रहे हैं ऑफर

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां ‘मुफ्त बीमा’ और ‘सर्विस पैक’ जैसे दे रही हैं कई तरह के ऑफर
अल्ट्रा-लग्जरी कारों और एसयूवी पर 5 से लेकर 8.5 फीसदी तक की दी जा रही है छूट

नई दिल्लीOct 18, 2020 / 09:03 am

Saurabh Sharma

luxey_cars.jpg

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न बिक्री में गिरावट को रोकने के लिए लग्जरी ऑटोमोबाइल दिग्गजों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ शानदार ऑफर पेश किए हैं। बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए ‘मुफ्त बीमा’ और ‘सर्विस पैक’ जैसे विभिन्न ऑफर देकर ग्राहकों को लुभा रही हैं।इसके साथ ही अल्ट्रा-लग्जरी कारों और एसयूवी पर 5 से लेकर 8.5 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। वाहनों की वास्तविक कीमत पर 2.5 लाख से लेकर 8.5 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। छूट के अलावा कुछ अप्रत्यक्ष ऑफर भी पेश किए गए हैं, जिनमें आकर्षक फाइनेंसिंग सॉल्यूशन आदि शामिल हैं।

पांच फीसदी से कम ब्याज दर पर ऑटो लोन
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि हमने इस त्यौहारी सीजन के लिए कुछ उत्पादों पर अपने ‘उत्सव समारोह कार्यक्रम’ शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें पांच साल तक की कम ब्याज दर शामिल है। इसके अलावा हम मौजूदा ग्राहकों के लिए विशेष ‘लॉयल्टी एंड एक्सचेंज प्रोग्राम्स’ के माध्यम से फिर से खरीद और उनकी अपग्रेड की योजना को आसान बना रहे हैं। हमने ग्राहकों के लिए, जो हमारे ‘ऑडी एप्रूव्ड प्लस’ डीलरशिप के माध्यम से पहले से स्वामित्व वाली (पुरानी) कार खरीदने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए कम ईएमआई प्रदान करने के लिए बैंकों के साथ करार भी किया है। उन्होंने कहा कि हम लग्जरी कार बाजार में ग्राहकों के सकारात्मक रुख को देख रहे हैं और आगामी त्यौहारी सीजन के साथ इसे और भी मजबूत बनने की उम्मीद करते हैं।

audi_car.jpg

दो प्लस तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल
फेस्टिव सीजन से ठीक पहले कंपनी ने ऑडी क्यू-2 पेश की है। इसे पांच साल के सर्विस पैकेज के साथ दो प्लस तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी और दो प्लस तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस के साथ पेश किया गया है। इस कार को ‘कॉम्प्लिमेंट्री पीस ऑफ माइंड’ लाभ के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी त्यौहारी सीजन के लिए ‘अनलॉक समारोह’ अभियान के साथ आकर्षक वित्तीय पैकेज दे रही है।

यह भी पढ़ेंः- फेस्टिव सीजन से पहले Diesel Demand में इजाफा, जानिए कितने हो गए Petrol के दाम

यह भी है आकर्षक ऑफर
लग्जरी ऑटो निर्माता ग्राहकों को कई लाभ प्रदान करते हुए लुभा रही है, जिसमें सी-क्लास के लिए 39,999 रुपए से कम ईएमआई शामिल है। इसके अलावा सी-क्लास कार के लिए आरओआई की 7.99 फीसदी की पेशकश के साथ ही पहले साल के लिए बीमा करने का आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसकी जनवरी से सितंबर 2020 की अवधि में 5,007 यूनिट्स की बिक्री बताई है, जो कि कोरोना महामारी के बीच उल्लेखनीय सुधार के तौर पर देखा जा रहा है।

bmw_showroom.jpg

रिसेल सॉल्यूशन का मिल रहा है फायदा
एक अन्य लग्जरी ऑटो निमार्ता, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ‘ईजी स्टार्ट’ और ‘बीएमडब्लू 360’ की पेशकश कर रहा है, जो कई वित्तीय पैकेज प्रदान कर रही है। ‘ईजी स्टार्ट’ कार्यक्रम के तहत कंपनी पहले 2.5 वर्षों के लिए 40 फीसदी कम मासिक किस्तों की पेशकश कर रही है। इसके अलावा यह विभिन्न मॉडल के आधार पर अलग-अलग कम ब्याज दर भी प्रदान कर रही है। ‘बीएमडब्लू 360’ योजना कम मासिक भुगतान, सुनिश्चित खरीद-वापस मूल्य और टर्म विकल्पों के लचीले ऑफर पेश कर रही है।

कई तरह की छूट भी शामिल
इसके अलावा ऑटोमोबाइल दिग्गज जेएलआर ने लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के लिए आकर्षक ‘फाइनेंस ऑफर्स ईएमआई’ की सुविधा पेश की है। आईसीआरए के उपाध्यक्ष आशीष मोदानी ने कहा कि सभी प्रमुख लग्जरी कार ओईएम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आकर्षक फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस जैसे प्रत्यक्ष रूप से कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस की छूट दे रहे हैं। उन्होंने कोरोनावायरस के कारण मांग में आई कमी के कारण कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान लग्जरी कार वोल्यूम में 40 फीसदी की गिरावट की उम्मीद जताई।

Home / Business / आपकी पसंदीदा कारों पर मिल रही है 8.5 लाख रुपए तक की छूट, जानिए नवरात्र में किस तरह के मिल रहे हैं ऑफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो