scriptमारुति अल्टो की बिक्री में गिरावट, पंसदीदा कार में तीसरे नंबर पर लुढ़की | Maturi Alto sales decrease in june month | Patrika News
कारोबार

मारुति अल्टो की बिक्री में गिरावट, पंसदीदा कार में तीसरे नंबर पर लुढ़की

देश के आम लोगों की खास कार माने जाने वाली मारुति अल्टो को लेकर बड़ी खबर हैं।

नई दिल्लीJul 21, 2018 / 05:17 pm

manish ranjan

car

मारुति अल्टो की बिक्री में गिरावट, पंसदीदा कार में तीसरे नंबर पर लुढ़की

नई दिल्ली। देश के आम लोगों की खास कार माने जाने वाली मारुति अल्टो को लेकर बड़ी खबर हैं। दरअसल छोटे सेगमेंट की कार में मारुति की कार अल्टो का दबदबा शुरु से ही रहा है। लेकिन जून महीने की बिक्री की बात करें तो कंपनी की ही एंट्री लेवल स्‍मॉल कार अल्‍टो को पीछे छोड़ दिया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार जून में शीर्ष दस यात्री वाहनों (पीवी) की सूची में प्रवेश स्तर की हैचबैक अल्‍टो तीसरे स्थान पर खिसक गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब अल्टो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

हुंडई ने मारुति को पछाड़ा

वहीं दूसरी गाडियों की बात करें हुंडई मोटर इंडिया की एसयूवी क्रेटा ने जून में बिक्री के मामले में मारुति की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। वहीं होंडा की नई अमेज शीर्ष दस की सूची में वापस आ गई। उसने सूची से मारुति की छोटी कार सेलेरियो को बाहर कर दिया। सियाम के आंकड़ों के अनुसार जून में शीर्ष दस यात्री वाहनों की सूची में छह मॉडल मारुति के, तीन हुंडई के और एक होंडा कार्स इंडिया से रहा। जून, 2018 में मारुति की डिजायर की बिक्री 18,758 इकाइयों की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 12,050 इकाई रही थी।

अमेज सबसे निचले स्थान पर रही

हुंडई की एलीट आई-20 11,262 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। कंपनी की एसयूवी क्रेटा 11,111 इकाई के साथ सातवें स्थान पर रही। मारुति की विटारा ब्रेजा 10,713 इकाइयों के साथ आठवें और हुंडई की हैचबैक ग्रैंड आई-10 10,343 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही। पिछले साल यह 12,317 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर थी। होंडा की नई पीढ़ी की सेडान अमेज 9,103 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। जबकि पिछले साल जून 2017 में यह गाड़ी शीर्ष दस वाहनों में शामिल नहीं थी।

Home / Business / मारुति अल्टो की बिक्री में गिरावट, पंसदीदा कार में तीसरे नंबर पर लुढ़की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो