scriptब्लैक फ्राइडे सेल में कुछ ही सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ रेडमी नोट 6 प्रो, इंतजार करते रहे लोग | Redmi note 6 Pro went out of stock at Black Friday Sale | Patrika News
कारोबार

ब्लैक फ्राइडे सेल में कुछ ही सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ रेडमी नोट 6 प्रो, इंतजार करते रहे लोग

फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में 22 नवंबर को भारत में पहली बार लॉन्च हुए चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी के रेडमी नोट 6 प्रो की 23 नवंबर को जमकर बिक्री हुई।

नई दिल्लीNov 24, 2018 / 03:09 pm

Manoj Kumar

Redmi Note 6 Pro

ब्लैक फ्राइडे सेल में कुछ ही सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ रेडमी नोट 6 प्रो, इंतजार करते रहे लोग

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में 22 नवंबर को भारत में पहली बार लॉन्च हुए चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी के रेडमी नोट 6 प्रो की 23 नवंबर को जमकर बिक्री हुई। ब्लैक फ्राइडे सेल का आयोजन 12 बजे किया गया था और इसके कुछ ही देर बाद ये फोन आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया।

रेडमी नोट 6 प्रो को मिला जबर्दस्त रिसपॉन्स

शाओमी कंपनी के अनुसार उसने ब्लैक फ्राइडे सेल पर फ्लिपकार्ट और अपने प्लेटफॉर्म एमआई डॉट कॉम पर छह लाख रेडमी नोट 6 प्रो बेचे हैं। रेडमी नोट 6 प्रो से मिले इस जबर्दस्त रिसपॉन्स से शाओमी काफी एक्साइटेड है। शाओमी ने ट्वीट कर कहा कि, कंपनी ने इस फोन की पहली सेल में रेडमी नोट 6 प्रो के 6 लाख यूनिट्स बेचे हैं।

जानें कितने का हुआ था लॉन्च

रेडमी नोट 6 प्रो को भारत में 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,999 है। इन दोनों स्मार्टफोन पर ब्लैक फ्राइडे पर 1000 रुपए की छूट भी दी गई।

Xiaomi India के प्रबंध निदेशक और शाओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन ने कहा, “हमारे पास क्वाड कैमरा आलराउंडर के छह लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स थे। फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर स्मार्टफोन मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक। हम और स्टॉक ला रहे हैं।”

Home / Business / ब्लैक फ्राइडे सेल में कुछ ही सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ रेडमी नोट 6 प्रो, इंतजार करते रहे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो