scriptकोरोना में भी है कमाई का मौका, सैनिटाइजेशन बिजनेस से होगी लाखों की कमाई | Sanitization Business in Coronavirus Lockdown to Earn Better than Job | Patrika News
कारोबार

कोरोना में भी है कमाई का मौका, सैनिटाइजेशन बिजनेस से होगी लाखों की कमाई

सैनेटाइजेशन बिजनेस है कमाई का शानदार जरिया
कोरोना की वजह से बढ़ा सैनेटाइजेशन का चलन
हर दिन होती है 5000 तक की कमाई

Jun 04, 2020 / 11:51 am

Pragati Bajpai

sanitization business

sanitization business

नई दिल्ली: प्रधानमंंत्री मोदी ( pm modi ) ने 20 लाख के आर्थिक पैकेज ( ECONOMIC RELIEF PACKAGE ) की घोषणा करते हुए आपदा को अवसर में बदलने की बात कही थी। अगर आपको कोरोना लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) में नौकरी की टेंशन है। तो आपको कोरोना के इर्द-गिर्द ही अपने लिए बिजनेस प्लान करना चाहिए। ऐसा ही एक बिजनेस है ( SMALL BUSINESS IDEAS ) सैनिटाइजेशन का। अगर आप गौर करें तो कोरोनावायरस के चलते सैनिटाइजेशन ( CORONAVIRUS SANITIZATION ) न सिर्फ हाल के दिनों में बढ़ा है बल्कि आने वाले वक्त में सैनिटाइजेशन ( SANITIZATION ) घर से लेकर बाहर आफिस और दफ्तरों के लिए जरूरी होगा। ऐसे में अगर आप सैनिटाइजेशन बिजनेस ( sanitization business ) करते हैं तो इसमें आपको न सिर्फ कमाई होगी बल्कि आप लोगों की मदद भी कर पाएंगे ।

Mobile Manufacturing हब बन सकता है India, भारत में प्लांट लगाने को तैयार कंपनियां

बिजनेस शुरू करने का तरीका ( How to Start sanitization Business ) – इस वक्त मार्केट में कई ऑटोमैटिक मशीनें ( Automatic Sanitizing Machine ) मिल रही हैं। जिनसे वाहनों को सैनिटाइज करना बेहद आसान है। आप अपने बजट के मुताबिक मशीनों का चयन कर सकते हैं।

Yes bank का एक्शन प्लान, पूंजी जुटाने के लिए लेगा investment banks की मदद

कितनी होगी कमाई- इस समय जो भी गाड़ियां सड़कों पर उतर रही हैं, उनका सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी है। लेकिन आपको याद रहे कि आप भारत में सैनेटाइजेशन बिजनेस ( Sanitization Business in India ) का काम करेंगे तो वो सरकार की गाइडलाइंस ( govt guidelines ) के तहत ही करना होगा। सैनिटाइजेशन बिजनेस ( sanitization business ) में आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। अगर आप कैलकुलेट करें तो पाएंगे कि 4 पहिया वाहनों को सैनेटाइज करने में 20-25 मिनट लगते हैं और इसके लिए 500 रूपए तक चार्ज किये जाते हैं। यानि अगर आप पूरे दिन में 10 गाड़ियां भी सैनेटाइज करते हैं तो 5000 रूपए पक्के । इस तरह महीने में 1.5 लाख रुपए हो जाएंगे ।

Home / Business / कोरोना में भी है कमाई का मौका, सैनिटाइजेशन बिजनेस से होगी लाखों की कमाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो