scriptसब्सिडी और बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस महंगा | Subsidised and non-subsidised LPG cylinder price hiked | Patrika News
उद्योग जगत

सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस महंगा

सब्सिडी वाला रसोई गैस सात पैसे और गैर सब्सिडी रसोई गैस 49.5 रुपए महंगा हो गया है, दरें आज से हुईं लागू

Jan 01, 2016 / 01:51 pm

अमनप्रीत कौर

LPG subsidy

LPG subsidy

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के दाम घटे वहीं सब्सिडी वाला रसोई गैस सात पैसे और गैर सब्सिडी रसोई गैस 49.5 रुपए महंगा हो गया है। हालांकि बिना सब्सिडी वाले केरोसीन तेल की कीमत में भी 1051.65 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है।

नई दरें आज से लागू हो गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 657.5 रुपए, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 419.33 रुपए और बिना सब्सिडी वाला केरोसीन तेल 43194.82 रुपए प्रति किलोलीटर का मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती कर देशवासियों को नव वर्ष का तोहफा दिया था। पेट्रोल की कीमत में 63 पैसे और डीजल की कीमत में 1.06 रुपए की कटौती की गई है। इस गिरावट के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 45.03 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 1 अक्टूबर के बाद से लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 नवंबर को इसकी कीमत 27.5 रुपए, 1 दिसंबर को 61.5 रुपए और 9 दिसंबर को डेढ़ रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ी थी। इसी तरह सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 1 अक्टूबर से लगातार दो बार में 1.51 रुपए बढ़े हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कल पेट्रोल की कीमत में 0.63 पैसे और डीजल के दाम में 1.06 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है।

देश के चार महानगरों में सब्सिडी, बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर और गैर सब्सिडी केरोसीन तेल के दाम इस प्रकार हैं-

गैर सब्सिडी रसोई गैस (रुपया प्रति 14.2 किलो सिलेंडर)

नई दिल्ली – 657.50
कोलकाता – 686.50
मुंबई – 671.00
चेन्नई – 671.50

सब्सिडी वाला रसोई गैस (रुपया प्रति 14.2 किलो सिलेंडर)

नई दिल्ली – 419.33
कोलकाता – 421.33
मुंबई – 460.65
चेन्नई – 406.83

गैर सब्सिडी केरोसीन तेल (रुपया प्रति किलोलीटर)

नई दिल्ली – 43194.82
कोलकाता – 47035.23
मुंबई – 50416.36
चेन्नई – 47308.58

Home / Business / Industry / सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस महंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो