कारोबार

टाटा मोटर्स और बजाज सेल्स में इजाफा, हुंडई, एसकोट्र्स के साथ बाकी कंपनियों का क्या रहा हाल

टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़ी, बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी का इजाफा
हुंडई मोटर इंडिया के उत्पादों की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट, एसकोट्र्स और आयशर मोटर्स में तेजी

नई दिल्लीDec 02, 2020 / 11:34 am

Saurabh Sharma

Tata Motors and Bajaj sales rise, What about hyundai, escorts sales

नई दिल्ली। दिसंबर की पहली तारीख से ऑटो कंपनियों की सेल्स के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। आधा दर्जन कंपनियों के सेल्स आंकड़े आ गए हैं। जबकि कुछ बड़ी कंपनियों के आंकड़ों का अभी भी इंतजार है। मुमकिन हैं कि आज शाम तक आंकड़ों से रूबरू हो जाएं। वैसे तो सभी कंपनियों के आंकड़े अक्टूबर के मुकाबले बेहतर ही रहे हैं। फिर चाहे वो टाटा मोटर्स के आंकड़ें हों, या फिर बजाज ऑटो। हुंडई के आंकड़े थोड़ा निराश करने वाले रहे हैं। जबकि आयशर मोटर्स और एसकोट्र्स के आंकड़े बेहतर हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इन कंपनियों के आंकड़ें किस तरह से देखने को मिले हैं।

मारुति की गाडिय़ों की बंपर बिक्री
– मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2020 में कुल 1,53,223 यूनिट्स की बिक्री की।
– नवंबर 2019 में कंपनी ने कुल 150,630 यूनिट्स की बिक्री की थी।
– पिछले साल के मुकाबले इस नवंबर महीने में मारुति की बिक्री में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
– अक्तूबर 2020 से तुलना की जाए तो इस महीने मारुति के 1,82,448 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
– अक्तूबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
– नवंबर 2020 में 135,775 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई।
– नवंबर 2019 में कंपनी ने 1,39,133 यूनिट्स की बिक्री की थी।
– नवंबर 2019 के मुकाबले नवंबर 2020 में मारुति की बिक्री में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
– महीने दर महीने की बिक्री की बात करें, तो अक्तूबर 2020 में मारुति के 1,63,656 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
– अक्तूबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2020 में कंपनी की भारतीय बाजार में 17 फीसदी बिक्री घटी है।

यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के आंकड़ें आने के बाद सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 21 फीसदी का इजाफा
– टाटा मोटर्स ने साल-दर-साल आधार पर नवंबर में कुल बिक्री में 20.73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
– नवंबर में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स लिमिटेड की बिक्री 49,650 वाहनों (यूनिट) की रही है।
– नवंबर 2019 में यह आंकड़ा 41,124 यूनिट का था।
– कुल घरेलू बिक्री नवंबर 2019 में 38,057 यूनिट से बढ़कर 47,859 यूनिट हो गई, जिसमें 26 फीसदी का इजाफा देखा गया।
– समीक्षाधीन माह में कुल यात्री वाहन की बिक्री 108 प्रतिशत बढ़ी है।
– पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 10,400 यूनिट के मुकाबले 21,641 यूनिट हो गई।
– कमर्शियल वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन अवधि के दौरान 30,588 यूनिट से 9 फीसदी बिक्री घटकर 27,982 यूनिट रह गई।

बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी
– दोपहिया और कमर्शियल वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने साल-दर-साल के आधार पर नवंबर के दौरान कुल बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
– समीक्षाधीन माह के दौरान पिछले साल के नवंबर की तुलना में कुल बिक्री 4,03,223 इकाइयों से बढ़कर 4,22,240 इकाई हो गई है।
– बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री में पिछले साल नवंबर में 2,07,775 यूनिट के मुकाबले 1,98,933 यूनिट की बिक्री हुई।
– 2019 में नवंबर महीने के दौरान 1,95,448 यूनिट्स से कंपनी का कुल निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 यूनिट हो गया है।
– दोपहिया वाहनों कुल बिक्री पिछले साल नवंबर में बेची गई 3,43,446 इकाइयों से 12 फीसदी बढ़कर 3,84,993 यूनिट हुई।
– समीक्षाधीन माह में कमर्शियल वाहन की बिक्री 38 फीसदी घटकर 37,247 यूनिट रही। जो पिछले वर्ष समान अवधि में 59,777 यूनिट थी।

एसकोट्र्स और आयशर मोटर्स की बिक्री में इजाफा
– एसकोट्र्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ी है।
– कुल बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 10,165 यूनिट हां चुकी है।
– इस अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 9,662 यूनिट रही है।
– एक्सपोर्ट सालाना आधार कमर्शियल व्हीकल पर 91.3 फीसदी बढ़कर 503 यूनिट रहा है।
– आयशर मोटर्स की कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 3.2 फीसदी बढ़ी है।
– कंपनी की कमर्शियल व्हीकल बिक्री 3594से बढ़कर 3710यूनिट रही है।
– कमर्शियल व्हीकल एक्सपोर्ट 502 से घटकर 473 यूनिट रह गया।
– घरेलू कमर्शियल व्हीकल बिक्री 4.7 फीसदी बढ़कर 3,088 यूनिट रही है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को झटका, एक दशक के उच्चतम स्तर से नीचे आया मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में गिरावट
– हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात सहित कुल बिक्री में 2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
– कंपनी ने नवंबर 2019 में 60,500 इकाइयों की बिक्री की थी, जबकि इस नवंबर में केवल 59,200 इकाइयों की बिक्री की।
– पिछले वर्ष के इसी माह में कुल 44,600 इकाइयों बेची थी, वहीं इस साल नवंबर में 48,800 इकाइयों की घरेलू बिक्री हुई।
– नवंबर 2019 के दौरान 15,900 इकाइयों का निर्यात किया गया था, जो इस नवंबर में 34.6 प्रतिशत घटकर 10,400 इकाई रह गया।

Home / Business / टाटा मोटर्स और बजाज सेल्स में इजाफा, हुंडई, एसकोट्र्स के साथ बाकी कंपनियों का क्या रहा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.